फुलवारीशरीफ : हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म व हत्या के बाद निर्ममता पूर्वक जलाने सहित बक्सर व समस्तीपुर में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या व जलाने जैसी घटनाओं के विरोध में दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर फुलवारीशरीफ प्रखंड की सकरैचा पंचायत में कॉलेज, स्कूल, कोचिंग के छात्र-छात्राओं सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने मानव शृंखला बनाकर गुस्सा दिखाया.
Advertisement
गैंगरेप के विरोध में सड़क पर लोग
फुलवारीशरीफ : हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म व हत्या के बाद निर्ममता पूर्वक जलाने सहित बक्सर व समस्तीपुर में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या व जलाने जैसी घटनाओं के विरोध में दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर फुलवारीशरीफ प्रखंड की सकरैचा पंचायत में कॉलेज, स्कूल, कोचिंग के छात्र-छात्राओं सहित सैकड़ों […]
कार्यक्रम में सकरैचा पंचायत के मुखिया संतोष कुमार के साथ उपमुखिया प्रकाश कुमार रंजन, सौरभ कुमार, विवेक कुमार, विकास, अविनाश कुमार, विजय पासवान, बिरजू चौधरी, रामेश्वर जमादार, विनोद पासवान, रंजन कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
दानापुर में प्रदर्शन कर की नारेबाजी
दानापुर. हैदराबाद और बक्सर में गैंग रेप और जला देने की घटना के विरोध में गुरुवार को लोगों ने आरपीएस मोड़ के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण करीब आधा घंटा तक आवागमन बाधित हो गया. आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम की सूचना पर पहुंची रूपसपुर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
आक्रोशित लोगों ने हैदराबाद व बक्सर की घटना के आरोपितों को फांसी व फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस की सुनवाई करने की मांग की. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आरपीएस मोड़ पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना सिर्फ जुमला है. आज देश में बिटिया सुरक्षित नहीं हैं. सरकार की नाकामी के कारण ऐसी घटना घट रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement