पटना : पुणे (महाराष्ट्र) में सात से आठ दिसंबर तक होनेवाली प्रथम ऑल इंडिया पिकलबॉल रैंकिंग प्रतियोगिता ( पुरुष व महिला) के लिए बुधवार को 16 सदस्यीय बिहार टीम रवाना हो गयी. टीम की घोषणा पिकलबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि बिहार की टीम पुरुष और महिला एकल, डबल और मिश्रित स्पर्धा में हिस्सा लेगी.
Advertisement
रैंकिंग पिकलबॉल के लिए बिहार टीम रवाना
पटना : पुणे (महाराष्ट्र) में सात से आठ दिसंबर तक होनेवाली प्रथम ऑल इंडिया पिकलबॉल रैंकिंग प्रतियोगिता ( पुरुष व महिला) के लिए बुधवार को 16 सदस्यीय बिहार टीम रवाना हो गयी. टीम की घोषणा पिकलबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि बिहार की टीम पुरुष और महिला एकल, डबल […]
टीम को फ्रेंड्स फॉर पटना के संयोजक आदित्य शंकर ने किट प्रदान किया. इस टूर्नामेंट में पदक जीतनेवाले खिलाड़ियों को घर वापसी पर सम्मानित किया जायेगा. टीम को पिकलबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गौरी शंकर, मिताली मित्रा, सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरजेश सिंह, ग्रीन वैली पार्क के निदेशक राजेश कुमार ने जीत की शुभकामनाएं दी.
टीम इस प्रकार है : बालक वर्ग : अपूर्व कुमार (बीडी स्कूल, बुद्धा कॉलोनी), अविनाश कुमार (रोहतास), आदित्य कुमार (हिमालयन स्कूल, बाटागंज), अमितेश कुमार (पटना), एकल : आनंद (पटना), अभय कुमार (सीवान), पंकज कुमार (पटना), अविनाश (रोहतास), अपूर्व (पटना), डबल : आनंद और अभय, रवींद्र और अरविंद, पंकज और प्रभाकर सिंह, डबल (महिला) : अनामिका सोनू (पटना), नेहा रानी (पटना), मिक्स डबल : रणजीत व अलका, रिशु राज व नेहा, कोच : मिताली मित्रा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement