27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र अंचल में नहीं खुली जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र शाखा

पटना : पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय में शुरुआती दिनों से ही जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का काम ठप है. इस कारण 16 वार्डों के लोग परेशान हैं. इन वार्डों के लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पांच-छह किमी दूर नूतन राजधानी अंचल कार्यालय में जाना पड़ता है. इससे रोजाना 35-40 आवेदक परेशान हो रहे हैं. इसके […]

पटना : पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय में शुरुआती दिनों से ही जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का काम ठप है. इस कारण 16 वार्डों के लोग परेशान हैं. इन वार्डों के लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पांच-छह किमी दूर नूतन राजधानी अंचल कार्यालय में जाना पड़ता है. इससे रोजाना 35-40 आवेदक परेशान हो रहे हैं. इसके बावजूद निगम प्रशासन की ओर से सात माह बाद भी अंचल कार्यालय में जन्म-मृत्यु शाखा विकसित नहीं की गयी है.

होना पड़ता है परेशान : पाटलिपुत्र अंचल क्षेत्र में एसके पुरी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, मैनपुरा, नागेश्वर कॉलोनी, बोरिंग रोड, आनंदपुरी, कुर्जी, पटेल नगर, राजवंशी नगर, राजीव नगर आदि मुहल्ले हैं. इन मुहल्लों से अंचल कार्यालयों की दूरी एक से दो किमी है. लेकिन, इन मुहल्लों में रहने वाले लोगों को जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पांच किमी दूर एनसीसी कार्यालय जाना पड़ता है.
पांच अंचलों में संचालित हो रही है शाखा : नगर निगम में अंचलों की संख्या छह है. इसमें नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, बांकीपुर, कंकड़बाग, पटना सिटी और अजीमाबाद शामिल हैं, जिसमें नया दो अंचल अजीमाबाद व पाटलिपुत्र एक साथ बना है.
पुराने अंचलों के साथ साथ नये अंचल अजीमाबाद में जन्म-मृत्यु शाखा संचालित की जा रही है. यह स्थिति तब है, जब नयी व्यवस्था के तहत सात माह पहले निगम मुख्यालय से जन्म-मृत्यु शाखा को अंचल कार्यालयों में शिफ्ट किया गया. लेकिन, निगम प्रशासन की अनदेखी से पाटलिपुत्र में अब तक शाखा विकसित नहीं हो सकी है.
पाटलिपुत्र अंचल के वार्ड
एक, दो, पांच, छह, सात, आठ, 20, 22, 22ए, 22बी, 22सी, 23, 24, 25, 26 व 27
जल्द बनेगी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र शाखा
अंचल कार्यालय में जन्म-मृत्यु शाखा नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं. इस समस्या पर वरीय अधिकारी से विमर्श किया गया है और शीघ्र अंचल में जन्म-मृत्यु शाखा बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
– मनीष कुमार, कार्यपालक
पदाधिकारी, पाटलिपुत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें