23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

21811 किसानों ने धान बिक्री को कराया निबंधन

पटना : धान खरीद के लिए राज्य भर में अब तक 21811 किसानों का निबंधन विभिन्न जिलों में किया गया है. अब तक तीन हजार से अधिक धान क्रय समितियों को धान खरीद के लिए अनुशंसा की गयी है. इसमें जिलों के टास्क फोर्स से अनुमोदन के आधार पर 1000 क्रय समितियों को अनुबंध कर […]

पटना : धान खरीद के लिए राज्य भर में अब तक 21811 किसानों का निबंधन विभिन्न जिलों में किया गया है. अब तक तीन हजार से अधिक धान क्रय समितियों को धान खरीद के लिए अनुशंसा की गयी है. इसमें जिलों के टास्क फोर्स से अनुमोदन के आधार पर 1000 क्रय समितियों को अनुबंध कर लिया गया है.

सहकारिता विभाग में आये आंकड़ों के अनुसार अब तक केवल मोतिहारी में नौ किसानों से 913 क्विंटल धान की हुई खरीद हुई है, जबकि अन्य किसी भी जिलों में धान खरीद की शुरुआत नहीं हो पायी है. गौरतलब है कि 15 नवंबर से धान खरीद की घोषणा की गयी थी, लेकिन पैक्स चुनाव व धान की कटाई पूरी नहीं होने के कारण खरीद की शुरुआत नहीं हो सकी है.

कैमूर व रोहतास में अधिक खरीद का लक्ष्य
इस बार विभाग की ओर से करीब 30 लाख मीटरिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. कैमूर जिले में सबसे अधिक दो लाख 40 हजार, इसके बाद रोहतास में दो लाख 20 हजार, औरंगाबाद में दो लाख, पटना में एक लाख 80 हजार, भोजपुर में एक लाख 20 हजार, बक्सर में एक लाख, बांका में 80 हजार, भागलपुर में 40 हजार, दरभंगा में 30 हजार, मधुबनी में 60 हजार, समस्तीपुर में 80 हजार, मधेपुरा में 40 हजार, सहरसा में 60 हजार, सुपौल में एक लाख, अरवल में 80 हजार, गया में एक लाख 50 हजार, नवादा में एक लाख 30 हजार, जहानाबाद में 50 हजार, बेगूसराय में 30 हजार, जमुई में 50 हजार, खगड़िया में 30 हजार, लखीसराय में 70 हजार, मुंगेर में 40 हजार, शेखपुरा में 40 हजार, नालंदा में एक लाख 90 हजार, अररिया में 60 हजार, किशनगंज में 30 हजार, कटिहार में 30 हजार, पूर्णिया में 60 हजार, गोपालगंज में 40 हजार, सारण में 60 हजार, सीवान में 40 हजार, बेतिया में 50 हजार, मोतिहारी में 80 हजार, मुजफ्फरपुर में 50 हजार, शिवहर में 30 हजार, वैशाली में 20 हजार और सीतामढ़ी में 40 हजार मीटरिक टन धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है.

किसानों को 48 घंटे में राशि का भुगतान होगा
पटना: पटना जिले में 235 पैक्स व 16 व्यापार मंडल केंद्रों पर किसानों से धान की खरीद होगी. धान बेचनेवाले किसान को पीएफएमएस के माध्यम से 48 घंटे में राशि का भुगतान होगा. किसान अधिकतम 200 क्विंटल तक व दूसरे की जमीन पर खेती करने वाले किसान 75 क्विंटल तक धान बेच सकेंगे.

अब तक 1259 किसानों द्वारा धान बिक्री हेतु ऑनलाइन निबंधन किया गया है. जिले में धान की खरीद को लेकर 2019–20 के लिए न्यूनतम लक्ष्य 115000 मीट्रिक टन रखा गया है. इसे लेकर डीएम कुमार रवि ने अधिकारियों के साथ टास्क फोर्स की बैठक की. उन्होंने बताया कि नमी अधिक रहने के कारण धान की खरीद नहीं शुरू हुई है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें