पटना: कैट परीक्षा 24 नवंबर को 156 शहरों में 374 केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा में लगभग दो लाख 44 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं. यह परीक्षा दो पालियों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा. इस बार कैट का आयोजन आयोजक आइआइएम कोझीकोडे कर रहा है. कैट की प्रवेश परीक्षा देश भर के अलग-अलग बिजनेस स्कूल में एडमिशन के लिए होती है. परीक्षा पास करने बाद उम्मीदवारों को मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन मिलेगा.
Advertisement
पटना: कैट की परीक्षा कल, सुबह 8:45 के बाद नहीं मिलेगी इंट्री
पटना: कैट परीक्षा 24 नवंबर को 156 शहरों में 374 केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा में लगभग दो लाख 44 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं. यह परीक्षा दो पालियों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा. इस बार कैट का आयोजन आयोजक […]
दो शिफ्टों में आयोजित होगी परीक्षा : पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक की होगी. उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 7:30 तय किया गया है. सुबह 8:45 के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी. इस शिफ्ट के उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग का समय दोपहर के एक बजे तय किया गया है. इस शिफ्ट में दोपहर 2:15 के बाद उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षा तीन घंटे की होगी. पीडब्ल्यू उम्मीदवारों के लिए परीक्षा चार घंटों की होगी. परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवार एक आइडी प्रूफ और कैट 2019 का एडमिट कार्ड जरूर रख लें.
सिर्फ एमसीक्यू सवालों में ही होगी नेगेटिव मार्किंग
कैट के एक्सपर्ट आनंद झा ने बताया कि अंतिम समय में नया कुछ भी न पढ़ें. अंग्रेजी कंप्रीहेनसन फ्रेश माइंड से पढ़ें. मैथ के शॉट ट्रिक्स फॉर्मूले को रिविजन करें. वह कहते हैं कि सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी ही रहेगा. कुछ सवाल एमसीक्यू फॉरमेट में रहेंगे जबकि कुछ सब्जेक्टिव तौर पर पूछे जाते हैं. प्रत्येक सही जवाब के लिए एक अंक दिया जाएगा. परीक्षा में सिर्फ एमसीक्यू सवालों में ही नेगेटिव मार्किंग होगी. सब्जेक्टिव सवालों के लिए उम्मीदवार को वर्चुअल कीबोर्ड इस्तेमाल करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement