28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ विवि के कुलसचिव व सभी वित्तकर्मियों के वेतन पर रोक

पटना : सातवें वेतनमान के लिए आय-व्यय का ब्योरा और सहायक प्रोफेसर की रिक्तियों की जानकारी नहीं देने पर आठ विवि के कुल सचिवों और वित्त शाखा के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों का वेतन रोक दिया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने इन विवि के कुलपतियों को यह आदेश दिया […]

पटना : सातवें वेतनमान के लिए आय-व्यय का ब्योरा और सहायक प्रोफेसर की रिक्तियों की जानकारी नहीं देने पर आठ विवि के कुल सचिवों और वित्त शाखा के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों का वेतन रोक दिया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने इन विवि के कुलपतियों को यह आदेश दिया है. इन विश्वविद्यालयों में वीर कुंवर सिंह विवि, जेपी विवि, एलएनएम विवि, मुंगेर विवि, पूर्णिया विवि, बीआरए बिहार विवि, मगध और मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विवि शामिल हैं.

जब तक जानकारी नहीं उपलब्ध करायेंगे, तब तक रहेगी रोक : अपर मुख्य सचिव महाजन ने अपने आदेश में कहा है कि इनके वेतन पर रोक तब तक रहेगी, जब तक की ये सभी विवि उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से मांगी गयी जानकारी और अभिलेख उपलब्ध नहीं करा देते.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग ने सातवें पुनरीक्षित वेतनमान के अनुरूप भुगतान के लिए जरूरी आय-व्यय की जानकारी सभी विवि से मांगी थी.लेकिन वीर कुंवर सिंह विवि, जेपी विवि एलएनएम विवि, मुंगेर विवि, पूर्णिया विवि ने अब तक यह जानकारी नहीं दी है, जिसकी वजह से इन विवि में कार्यरत/ सेवानिवृत्त कर्मियों के पुनरीक्षित वेतनमान के अनुरूप न केवल वेतन व पेंशन और पारिवारिक पेंशन की राशि भी स्वीकृत नहीं की जा सकी है.
अपेक्षित रिक्तियों की जानकारी भी नहीं दी
इसी तरह जेपी विवि, एलएनएम विवि, पूर्णिया विवि, बीआरए बिहार विवि, मो मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विवि ने सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए अपेक्षित रिक्तियों की जानकारी भी शिक्षा विभाग को नहीं दी है.
मालूम हो कि विभाग पहले ही साफ कर चुका है कि जिन विवि ने पुनरीक्षित वेतनमान की जानकारी दे दी है, उनको बढ़े हुए वेतनमान के हिसाब से वेतन जारी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें