पटना : गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के आगे खाली परिसर से लेकर संत जेवियर तक सड़क किनारे दुपहिया वाहनों से 10 रुपया, चार पहिया व तीन पहिया वाहनों से 20-20 रुपया प्रति घंटा पार्किंग शुल्क लिया जायेगा. पटना नगर निगम ने इन जगहों का टेंडर निकाल कर पार्किंग वसूल करने का ठेका दिया है. पार्किंग स्थल घोषित किये बगैर पार्किंग वसूली शुरू हो गयी है.
Advertisement
बिस्कोमान से संत जेवियर तक देना होगा पार्किंग शुल्क
पटना : गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के आगे खाली परिसर से लेकर संत जेवियर तक सड़क किनारे दुपहिया वाहनों से 10 रुपया, चार पहिया व तीन पहिया वाहनों से 20-20 रुपया प्रति घंटा पार्किंग शुल्क लिया जायेगा. पटना नगर निगम ने इन जगहों का टेंडर निकाल कर पार्किंग वसूल करने का ठेका दिया है. […]
साथ ही ठेले पर दुकान चलाने वालों को भी एकमुश्त फिक्स राशि देनी होगी. ऐसे में अब बिस्कोमान भवन व एसबीआइ मुख्य कार्यालय में काम कराने के लिए आनेवाले, संत जेवियर स्कूल से बच्चों को लेने के लिए आने पर लोगों को वहां वाहन खड़ा करने पर शुल्क अदा करना होगा. इस फैसले से यहां लोगों में आक्रोश है.
ठेला वाले को बांधी गयी रकम
सड़क किनारे ठेला पर लिट्टी सत्तू, चाय, फल आदि बेचनेवाले को प्रत्येक ठेला रकम बांधी गयी है. पहले तो ठेला वालों ने इसका विरोध किया. बाद में पार्किंग का ठेका लेनेवाले के आदमियों ने उनसे ठेला हटाने की धमकी दी. इस पर ठेला वाले ने सामान की बिक्री के हिसाब से लगभग दो हजार रुपये प्रति माह देने की बात कही है. इसके एवज में ठेला वाले ने सुरक्षा व स्थायी जगह उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ठेला लेकर भागना नहीं पड़े.
ठेला वाले ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इस जगह पर वर्षों से हमलोग ठेला पर कारोबार कर अपने परिवार का भरण पोषण करते आये हैं. कभी पैसे की वसूली नहीं हुई. अब पैसे वसूल किये जा रहे हैं. ठेका लेनेवाले के आदमियों ने बताया कि वाहनों से पार्किंग चार्ज लिया जा रहा है. ठेलेवाले से क्या बात हुई है, नहीं कह सकते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement