पटना: सात वर्षीया प्रेरणा की हत्या के आरोपित युवक सौरभ झा को पुलिस ने किशनगंज से गिरफ्तार किया है. पटना पुलिस की टीम उसे लेकर राजधानी आ रही है. सिटी एसपी जयंतकांत ने बताया कि सौरभ पर परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया था. अनुसंधान में जो बातें सामने आयी हैं, उसमें भी शक की सूई सौरभ की ओर घूम रही थी. घटना के बाद से ही वह फरार था. उससे पूछताछ के बाद पूरे मामलों का खुलासा हो सकेगा.
गला दबा कर मारा था
मासूम प्रेरणा कुमारी (सात साल) की हत्या चार मंजिले भवन के एक फ्लैट के बाथरूम में की गयी थी. उसका गला दबा दिया गया था. शव बाथरूम में ही तीन-चार घंटे पड़ा रहा, जिसके कारण पूरा शरीर और कपड़ा भीग गया था. हत्या के बाद सुनसान छत पर पानी के टंकी के नीचे स्थित बॉक्स में शव डाल दिया गया था. ये बातें पुलिस के अनुसंधान में सामने आयी हैं.
पानी के लिए गयी थी कहने
प्रेरणा दस बजे पानी चलाने के लिए तीसरे तल्ले पर मकान मालिक को बोलने गयी थी. उसके बाद से लापता थी. उसकी खोज दस बज कर तीस मिनट के बाद शुरू हो गयी थी , लेकिन वह नहीं मिली. परिजनों ने मकान में सभी फ्लैट में जाकर जानकारी ली, लेकिन किसी ने उसे देखने की जानकारी नहीं दी. 12 बज कर तीस मिनट पर लोगों ने छत पर जाकर पानी टंकी और बॉक्स की तलाशी ली, लेकिन उस समय प्रेरणा नहीं दिखी.
इसके बाद सभी अपने-अपने काम में लग गये . परिजनों ने जक्कनपुर थाने को गुमशुदगी की जानकारी दी. तीन बजे पुलिस टीम उसके आवास पर पहुंची और शव को बरामद किया. इससे साफ है कि प्रेरणा के शव को किसी ने 12 बज कर 30 मिनट के बाद और तीन बजे के बीच बॉक्स रखा. अनुसंधान में आये इन तथ्यों से यह आशंका जतायी जा रही है कि दुष्कर्म की नीयत से उसी मकान के फ्लैट में बंधक बना कर रखा और पोल खुलने के डर से हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रेरणा की गला दबा कर हत्या की है.
उसके साथ दुष्कर्म की अभी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि प्रेरणा को खोजने के लिए जब उसके परिजन मकान के एक फ्लैट में पहुंचे ,तो उसमें रह रहे सौरभ ने महिला मित्र के कमरे में होने की बात कह कर दरवाजा नहीं खोला था. मकान में रहने वालों ने पुलिस को बताया कि उसे दोपहर में कई बार छत का चक्कर लगाते देखा गया था. पुलिस ने उसकी खोज की तो वह गायब मिला. उसके मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला. जिसके कारण शक की सूई उसी की ओर जा रही थी .
क्या है मामला
विधा जय कुमार (बरसी, तरारी ,आरा) की बेटी प्रेरणा कुमारी (वर्ग प्रथम,कटिहार स्कूल) 22 मई को बुआ विमला देवी के आवास पर आयी थी. बुआ के तीन बेटे मनीष, अमित और अभिषेक भी साथ में ही रहते है. वह तीसरे तल्ले पर मकान मालिक गगन राय को पानी चलाने कहने गयी थी.