Advertisement
पटना : शहर में और खुलेंगे सीएनजी स्टेशन
पटना : राज्य सरकार द्वारा 2021 तक पटना शहर को डीजल मुक्त करने की घोषणा के बाद गेल कंपनी हरकत में आयी है. इसे लेकर गेल के अधिकारी शहर के प्रमुख पेट्रोल पंप मालिकों से मिलकर सीएनजी स्टेशन खोलने का प्रस्ताव दे रहे हैं. पिछले दिनों परिवहन सचिव ने एक विशेष बैठक बुलायी थी. जानकारी […]
पटना : राज्य सरकार द्वारा 2021 तक पटना शहर को डीजल मुक्त करने की घोषणा के बाद गेल कंपनी हरकत में आयी है. इसे लेकर गेल के अधिकारी शहर के प्रमुख पेट्रोल पंप मालिकों से मिलकर सीएनजी स्टेशन खोलने का प्रस्ताव दे रहे हैं. पिछले दिनों परिवहन सचिव ने एक विशेष बैठक बुलायी थी.
जानकारी के अनुसार बेली रोड स्थित चेतक सर्विस सेंटर, बेली रोड सुपर सर्विस, बीपी (डाकबंगला चौराहा), एसके सर्विस सेंटर (तिवारी बेंचर) सहित अन्य पेट्रोल पंप के मालिकों के समक्ष सीएनजी स्टेशन खोलने का प्रस्ताव रखा गया. पंपों के मालिकों ने अपना-अपना पक्ष रखा.
गेल मुख्य रूप से बेली रोड में सीएनजी स्टेशन खोलना चाह रही है, क्योंकि, इस रूट पर फिलहाल सबसे अधिक सीएनजी ऑटो चल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गेल के महाप्रबंधक रजनीश कुमार गोयल ने बताया कि इस माह के अंत तक जीरो माइल स्थित सोनाली फ्यूल पेट्रोल पंप परिसर में सीएनजी स्टेशन खुल जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement