28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी समेत 15 शहरों में लगाये जायेंगे एलक्ष्डी

पटना: नगर विकास विभाग ने राजधानी समेत 15 शहरों में लाइटिंग की योजना बनायी है. योजना के तहत शहर की सड़कें चकाचक होंगी. विभाग ने इन शहरों में लाइटिंग की योजना की जिम्मेवारी बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) को दिया है. बुडको प्रशासन ने योजना को पूरा करने के लिए इ-टेंडर निकाला है.13 अगस्त […]

पटना: नगर विकास विभाग ने राजधानी समेत 15 शहरों में लाइटिंग की योजना बनायी है. योजना के तहत शहर की सड़कें चकाचक होंगी. विभाग ने इन शहरों में लाइटिंग की योजना की जिम्मेवारी बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) को दिया है. बुडको प्रशासन ने योजना को पूरा करने के लिए इ-टेंडर निकाला है.13 अगस्त को एजेंसी का चयन किया जायेगा.

छह माह में काम होगा पूरा
चयनित एजेंसी तीन से छह माह में शहर में एलक्ष्डी लाइट लगाने का काम करेगी. साथ ही मेंटेनेंस का भी काम करेगी. इसके बाद मेंटेनेंस की जिम्मेवारी संबंधित प्रशासन की होगी.

राजधानी में लगेंगे 1000 लाइट : छह माह में फ्रेजर रोड, स्टेशन रोड, एक्जीबिशन रोड, अशोक राजपथ, नाला रोड, कदमकुआं रोड, पुराना बाइपास रोड, कंकड़बाग मुख्य रोड, डॉक्टर्स कॉलोनी मुख्य सड़क, राजेंद्र नगर मुख्य सड़क, बारीपथ, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, आशियाना-दीघा रोड समेत सभी प्रधान व मुख्य सड़कों पर एक हजार एलक्ष्डी लगेंगे. साथ ही बिहारशरीफ, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मुंगेर, आरा, भागलपुर,कटिहार और बेगूसराय नगर निगमों की सड़कों पर भी लाइट लगेगा. वहीं, जहानाबाद नगर पर्षद, बोधगया, राजगीर व मखदुमपुर नगर पंचायत की सड़कों पर भी एलक्ष्डी लगेगा.

15 शहरों की मुख्य व प्रधान सड़कों पर एलक्ष्डी लाइट लगाना है. इसके लिए टेंडर निकाल दिया गया है. चयनित एजेंसी दस दिनों में काम शुरू कर देगी.

अनुपम कुमार सुमन, एमडी, बुडको

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें