21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल के 1334 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए दिया आवेदन

पटना : सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के बिहार सर्किल के लगभग 1334 कर्मचारियों ने अब तक वीआरएस के लिए आवेदन दिया है. जबकि, बिहार सर्किल में 2691 कर्मचारी वीआरएस के दायरे में आते हैं. इसमें अकेले पटना दूरसंचार जिले से 529 कर्मचारी वीआरएस के योग्य हैं. लेकिन, इनमें से अब तक […]

पटना : सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के बिहार सर्किल के लगभग 1334 कर्मचारियों ने अब तक वीआरएस के लिए आवेदन दिया है. जबकि, बिहार सर्किल में 2691 कर्मचारी वीआरएस के दायरे में आते हैं. इसमें अकेले पटना दूरसंचार जिले से 529 कर्मचारी वीआरएस के योग्य हैं. लेकिन, इनमें से अब तक 256 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है.

ज्ञात हो कि बीएसएनएल कर्मचारी अपने इच्छानुसार तीन दिसंबर तक वीआरएस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिकारियों की मानें, तो वीआरएस योजना को काफी समर्थन मिल रहा है. सरकार ने लगभग 94 हजार कर्मचारियों को वीआरएस देने का लक्ष्य रखा है.
वीआरएस योजना के तहत कंपनी के 50 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी नियमित और स्थायी कर्मचारी पात्र है. इसमें वे कर्मचारी भी शामिल हैं, जो प्रतिनियुक्ति पर बीएसएनएल से बाहर किसी अन्य संगठन या विभाग में नियुक्त है. इसमें ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी के कर्मचारी शामिल हैं.
वीआरएस के योग्य कर्मचारी व स्थिति
पटना दूरसंचार जिला
योग्य कर्मचारी आवेदन
529 256
गया दूरसंचार जिला
182 69
भागलपुर दूरसंचार
208 102
मुजफ्फरपुर दूरसंचार जिला
224 156

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें