Advertisement
पटना : गांवों में लगेगा किसान चौपाल, 18 करोड़ रुपये होंगे खर्च
पटना : कृषि विभाग की ओर से राज्य की सभी पंचायतों के सभी गांवों में किसान चौपाल का आयोजन किया जायेगा. सरकार द्वारा किसान चौपाल कार्यक्रम के लिए राज्य योजना मद से 18 करोड़ 49 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. विभागीय मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि किसान चौपाल कार्यक्रम के माध्यम […]
पटना : कृषि विभाग की ओर से राज्य की सभी पंचायतों के सभी गांवों में किसान चौपाल का आयोजन किया जायेगा. सरकार द्वारा किसान चौपाल कार्यक्रम के लिए राज्य योजना मद से 18 करोड़ 49 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. विभागीय मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि किसान चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से अवगत कराया जायेगा.
इस चौपाल में कृषि क्षेत्र में किसानों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की जायेगी. इन समस्याओं के समाधान के लिए किसानों से सुझाव भी लिये जायेंगे. कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों-विशेषज्ञों के माध्यम से कृषि से संबंधित नयी तकनीक की जानकारियां किसानों तक पहुंच जायेंगी.
साथ ही किसान हित समूह, खाद्य सुरक्षा समूह तथा किसान उत्पादन संगठन के गठन की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराते हुए उत्पादन से लेकर बाजार तक में आने वाली समस्याओं का समाधान किया जायेगा. चौपाल में कृषि के अलावा पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं -कार्यक्रमों की भी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. इन विषयों पर राज्य के किसानों से सुझाव भी प्राप्त किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement