पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद एवं भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरुदास दासगुप्ता के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाकपा के वरिष्ठ नेता के निधन से ना केवल सामाजिक बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक प्रख्यात राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे. मजदूर आंदोलन में उनका अहम योगदान था. स्व दासगुप्ता ने तीन बार राज्यसभा और दो बार लोकसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होकर सदन का मान बढ़ाया. वे कर्इ संसदीय समितियों से भी जुड़े रहे. वे भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य थे. वर्ष 2009 में वे भाकपा संसदीय दल के नेता भी चुने गये थे.