पटना : गुरुवार को नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ पूजा की शुरूआत हो जायेगी. छठ व्रती महिलाएं अपने व्रत की शुरुआत करेंगी. वहीं इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम, बुडको समेत अन्य विभाग के लोग लगे हुए हैं. निर्माण एजेंसियों द्वारा गंगा घाटों पर काम किया जा रहा है. कलेक्ट्रेट घाट, बांसघाट, महेंद्रु घाट, पहलवान घाट, दीघा घाट बिल्कुल सज कर तैयार हो गया है.
Advertisement
घाट तैयार, एप्रोच रोड को दे रहे फाइनल टच
पटना : गुरुवार को नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ पूजा की शुरूआत हो जायेगी. छठ व्रती महिलाएं अपने व्रत की शुरुआत करेंगी. वहीं इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम, बुडको समेत अन्य विभाग के लोग लगे हुए हैं. निर्माण एजेंसियों द्वारा गंगा घाटों पर काम किया जा रहा है. कलेक्ट्रेट […]
गंगा के किनारे करीब 50 मीटर तक अंदर बैरिकेटिंग कर दी गयी है जहां घुटने तक पानी है. घाट पर जिला नियंत्रण कक्ष, वाच टावर, लाइटिंग, यात्री शेड, हाई मास्ड, चेजिंग रूम सब तैयार कर दिया गया है. एप्रोच मार्ग पर ईंट-गिट्टी को डालकर दबाया जा चुका है लेकिन अभी बालू डालना बाकी है. उम्मीद है कि बुधवार की शाम तक सारा काम पूरा हो जायेगा.
आज कलेक्ट्रेट घाट पर संपर्क मार्ग हो जायेगा तैयार
कलेक्ट्रेट घाट पर संपर्क मार्ग बन गया है. बस पक्के घाट से नीचे उतरकर संपर्क मार्ग तक पहुंचने वाले मार्ग को ठीक करना बाकी है. मंगलवार को बालू की बोरी डाली जा रही थी. नाले पर ह्यूम पाइप लगाकर पुल बना दिया गया है.
छठपूजा के लिए ये हैं व्यवस्था
21 सेक्टर में विभाजित सभी घाट
36 छठ घाट पटना सदर में
60 छठ घाट पटना सिटी में
05 छठ घाट दानापुर में
200 वाच टावर
313 शौचालय की रहेगी व्यवस्था
514 यूरिनल की संख्या
60 चापाकल
19 बोरिंग
614 चेंजिंग रूम
10 यात्री शेड
450 बलों के साथ 75 एनडीआरएफ
92 मेडिकल टीम कार्यरत
बांसघाट, कलेक्ट्रेट और महेंद्रू घाट के एप्रोच रोड तैयार, सिर्फ बालू डालना बाकी
आज शाम तक पूरे हो जायेंगे सभी कार्य, जिला नियंत्रण कक्ष, वॉच टावर, बैरिकेडिंग, सफेद-पीला कपड़े भी लगाये गये
एलसीटी समेत अन्य खतरनाक घाटों पर लगाया गया लाल कपड़ा
महेंद्रू घाट पर 50 मीटर तक तैयार करना है एप्रोच मार्ग
महेंद्रू घाट पर पीपा पुल लगा दिया गया है. घाट भी तैयार हो गया है लेकिन घाट तक पहुंचाने वाला एप्रोच मार्ग अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है. करीब 50 मीटर तक दलदल को हटाकर बालू डालने का काम होना है. हालांकि काम लगातार जारी है, अगले चौबीस घंटे में सड़क तैयार कर ली जायेगी.
बांसघाट के एप्रोच मार्ग में भी बचा है थोड़ा काम
बांसघाट पर एप्रोच मार्ग के लिए काम चल रहा है. पोकलने से दलदल को हटाकर गिट्टी-बालू डाला जा रहा है. लेकिन अभी कुछ जगह दलदल है, उसे अभी ठीक किया जा रहा है. बुधवार तक यहां भी काम पूरा कर लिया जायेगा. इसी प्रकार एनआइटी, गायघाट, कुर्जी, पाटीपुल पर तैयारियों हो चुकी हैं. जहां घाट तैयार हो गया है, वहां पर सफेद और पीला कपड़ा भी लगा दिया गया है. जो खतरनाक घाट हैं वहां पर लाल कपड़ा लग गया है. सभी घाट पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है.
कूड़े को निकाला जा रहा है
गंगा नदी में मशीन के माध्यम से कूड़ा निकाला जा रहा है. जैसे प्लास्टिक व अन्य सामान को बाहर निकाला जा रहा है. साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कलेक्ट्रेट घाट पर कूड़े की गाड़ी है. जो लोग पूजा के बाद की सामग्री को गंगा जी में प्रवाहित करने के लिए ला रहे हैं ,उनसे लेकर कूड़े वाली गाड़ी में डाला जा रहा है. घाट की सफाई की जा रही है.
घाट पर इस बार नहीं रहेगी पार्किंग
गंगा घाट पर गाड़ियों से जाने वाले छठ व्रतियों को इस बार थोड़ी परेशानी हो सकती है. क्योंकि घाट तक वाहन नहीं जा पायेंगे. पॉर्किंग वाली जगह पर दलदल और पानी होने की वजह से पार्किंग को तैयार नहीं किया गया है. इस बार कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रू घाट पर जाने वाले छठव्रतियों को गांधी मैदान में गाड़ी की पार्किंग करनी पड़ेगी. घाट पर काम कर रही एजेंसियों ने बताया कि इस बार पार्किंग नहीं बन रही है.
कम हो रहा पानी
गंगा का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है. इसलिए कलेक्ट्रेट घाट पर पहले से लगाये गये बैरिकेटिंग को उखाड़ कर और आगे किया जा रहा है. घाट पर पानी के अंदर तक बैरिकेटिंग किया गया है, उसके आगे किसी को जाने की अनुमति नहीं रहेगी.
कुल 101 छठ घाट
22 खतरनाक छठ घाट
तालाबों को सजाने में जुटा निगम
पटना. निगम क्षेत्र में तालाबों की संख्या 38 है. इन तालाबों में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग छठ पूजा का आयोजन करते है. तालाबों तक पहुंचने वाले छठव्रतियों को पूजा करने में परेशानी नहीं हो.
इसको लेकर नगर निगम व स्थानीय पूजा समिति व वार्ड पार्षद के सहयोग से तालाबों को सजाया जा रहा है. इसके साथ ही कंकड़बाग अंचल के शिवाजी पार्क, लोहिया पार्क, हाउसिंग कॉलोनी पार्क आदि पार्कों में भी वैकल्पिक तालाब बनाया जाता है, जहां बड़ी संख्या में छठ पूजा का आयोजन किया जाता है.
इन तालाबों को सजाने में नगर निगम की टीम लगी है. गर्दनीबाग के कच्ची तालाब व पंच मंदिर के समीप वैकल्पिक तालाब हो या फिर मानिक चंद तालाब हो. इन तालाबों के चारों ओर साफ-सफाई पूरा कर लिया गया है. वहीं, बैरिकेडिंग व लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement