पटना : गांधी मैदान थाना क्षेत्र के गोलघर शिवमंदिर गली में गाड़ी पार्क करने को लेकर दो पड़ोसी आपस में मारपीट करने लगे. दोनों में झगड़ा होते देख कर एक पक्ष की बुजुर्ग महिला दोनों के बीच आकर समझाने बुझाने लगी. इसी बीच पड़ोसी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया. जिससे कुसमी देवी (65) नाम की एक बुजुर्ग महिला की पीएमसीएच अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद आरोपित पक्ष मौके से फरार हो गये. मृतका के पति अशोक पासवान की दो महीने पहले ही निधन हो गयी थी.
Advertisement
पार्किंग विवाद में महिला की मौत
पटना : गांधी मैदान थाना क्षेत्र के गोलघर शिवमंदिर गली में गाड़ी पार्क करने को लेकर दो पड़ोसी आपस में मारपीट करने लगे. दोनों में झगड़ा होते देख कर एक पक्ष की बुजुर्ग महिला दोनों के बीच आकर समझाने बुझाने लगी. इसी बीच पड़ोसी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया. जिससे कुसमी देवी (65) नाम […]
गाड़ी पार्क को लेकर मारपीट : पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज कराने पहुंची मृतक की बेटी प्रति ने बताया कि गली में गाड़ी पार्क करने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.
मंगलवार की रात करीब सात बजे भाई राकेश कुमार अपनी गाड़ी लगा रहे थे कि गली में रहने वाले पड़ोसी घर के तीन युवक आ गये और गाड़ी को गिरा कर गली से हटाने की बात कहने लगे. वहीं जैसे ही राकेश ने गली सार्वजनिक होने की बात कही तीनों मारपीट करने लगे. अपने बेटे को बचाने आयी मां कुसमी देवी को भी उन लोगों ने नहीं छोड़ा और उसको धक्का दे दिये. जिससे वह सीढ़ी पर गिर गयी इससे उसकी मौत हो गयी.
मौत की खबर सुनते ही तीनों आरोपित फरार: पीड़ित राकेश ने कहा कि मारपीट करने वालों में तीन युवक शामिल हैं, मौत की खबर सुनते ही तीनों आरोपित अपनी बाइक स्टार्ट कर मौके से फरार हो गये.
कुसमी देवी के कुल चार बेटे हैं, इनमें विनोद, राकेश व मन्नू कुमार पटना में ही रहते हैं. जबकि मनोज कुमार दिल्ली में नौकरी करते हैं. राकेश ने बताया कि गांधी मैदान थाने में महिला को पीट-पीट कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि, पुलिस की मानें, तो इस मामले में जांच चल रही है.
क्या कहते हैं थानाप्रभारी
गांधी मैदान थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मृतका
के बेटे व बेटी दोनों देर रात थाने आये थे. उनका बयान नोट कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के
लिए भेजा जायेगा. कुसमी देवी की मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement