Advertisement
बिहटा : भारती टेलीविजन से खरीदारी करने पर उपहारों की बौछार
बिहटा : धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर बिहटा चिनिमिल रोड स्थित भारती टेलीविजन से खरीदारी करने वालों को मिल रही है उपहारों की बौछार. इस बात की जानकारी भारती टेलीविजन के मालिक संजीव भारती एवं राजीव भारती ने दी. उन्होंने कहा कि बिहटा में कई वर्षों से केसरी मेडिकल व भारती टेलीविजन […]
बिहटा : धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर बिहटा चिनिमिल रोड स्थित भारती टेलीविजन से खरीदारी करने वालों को मिल रही है उपहारों की बौछार. इस बात की जानकारी भारती टेलीविजन के मालिक संजीव भारती एवं राजीव भारती ने दी. उन्होंने कहा कि बिहटा में कई वर्षों से केसरी मेडिकल व भारती टेलीविजन संस्थान लोगों के भरोसे व विश्वास पर खरा उतरने का काम किया है. उन्होंने बताया कि एसी और टीवी की खरीदारी करने पर ग्राहकों को विशेष उपहार के साथ फ्री इन्सटॉलेशन की सुविधा भी दिया जा रही है.
उन्होंने बताया कि मेरे यहां सैमसंग, गोदरेज, एलजी, सोनी, माइक्रोमैक्स, व्हर्लपुल, माइक्रोटेक्स, ल्यूमिनस, उषा सहित कई कंपनियों के टीवी, एसी, माइक्रोवेव ओवन सहित कई कंपनियों के फ्रिज, वाशिंगमशीन, एयर कंडिशनर, एलइडी टीवी, वाटर प्यूरिफ़ायर, इनवर्टर+बैटरी, इलेक्ट्रिक चिमनी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान डिस्काउंट पर दिये जा रहे हैं. एवं पुराने टीवी को एक्सचेंज करने की सुविधा भी उपलब्ध है.
साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए 0% इंटरेस्ट पर आसान किस्तों के साथ सुविधा उपलब्ध है. यहां से खरीदारी करने पर प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल लक्की ड्र्रा कूपन के तहत ग़्राहकों को विशेष उपहार के साथ भारती टेलीविजन की तरफ से फूडिंग सेट, सोल्डर बैग, आयरन, छाता, डिनर सेट, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, मिक्सर ग्राइंडर सहित कई उपहार दिये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement