28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आपदा से निबटने को तैयार हों दीर्घ और अल्पकालीन योजनाएं

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम पटना@2025 में आये सुझाव पटना : जलजमाव जैसी आपदाओं से निबटने के लिए सरकार को दीर्घकालीन, मध्यम व अल्पकालीन योजनाएं तैयार करनी होंगी. इन योजनाओं को पूरा करने के लिए खर्च होने वाली राशि की जिम्मेदारी ऊपर से नीचे तक तय की जाये. साथ ही इनका क्रियान्यवन एकीकृत रूप से […]

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम पटना@2025 में आये सुझाव
पटना : जलजमाव जैसी आपदाओं से निबटने के लिए सरकार को दीर्घकालीन, मध्यम व अल्पकालीन योजनाएं तैयार करनी होंगी. इन योजनाओं को पूरा करने के लिए खर्च होने वाली राशि की जिम्मेदारी ऊपर से नीचे तक तय की जाये. साथ ही इनका क्रियान्यवन एकीकृत रूप से पूरा कराया जाये, ताकि उनकी डुप्लीकेसी न हो सके. योजनाएं तय करने के लिए विभाग से लेकर नगर निगम, बुडको, निर्माण एजेंसी सहित जनसंगठनों की समेकित बैठकें हों.
मुहल्ला स्तर पर समितियां इन कार्यों की निगरानी करें. प्रभात खबर द्वारा बुधवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम पटना@2025 में ये सुझाव निकल कर सामने आये. वर्ष 2025 का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने को लेकर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से आयोजित इस संवाद में पूर्व आइएएस अधिकारी, इंजीनियर, डॉक्टर समाजसेवी, कारोबारी, शिक्षाविद्, रंगकर्मी अधिवक्ता सहित विभिन्न क्षेत्रों के करीब 100 गणमान्य लोगों ने भाग लिया.
रिटायर्ड आइएएस विजय प्रकाश ने कहा कि इस बार पटना का जलजमाव आंखें खोलने वाला रहा, इसलिए इससे सबक लेते हुए अगली बार बाढ़ की तरह जलजमाव के लिए पहले से तैयारी रखनी होगी. नहरों की पुरानी व्यवस्था को पुनर्जीवित करते हुए उन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर कड़े कदम उठाये जाएं.
उन्होंने शहर में होने वाले किसी भी निर्माण में समेकित प्लानिंग की जरूरत बतायी. रिटायर्ड आइएएस अधिकारी श्याम जी सहाय ने जलजमाव को ‘टोटल फैल्योर एट ऑल लेवल्स’ बताते हुए बेतरतीब ढंग से हो रहे शहर के विकास पर नियंत्रण के लिए कानून बनाये जाने की आवश्यकता जतायी.
उन्होंने कहा कि अगली बरसात से पहले सभी नालों की सफाई, उड़ाही व मेंटेनेंस जरूरी है. मेयर सीता साहू ने घनी आबादी व सीमित आमदनी का हवाला देते हुए स्मार्ट पटना के लिए राज्य सरकार व आम लोगों का सहयोग मांगा.
जलजमाव पीड़ित मंच की तरफ से दिलजीत खन्ना ने पिछले पांच वर्षों में शहर पर हुए खर्च को लेकर श्वेत पत्र जारी किये जाने व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने स्लम से जुड़े लोगों व डॉक्टरों के करोड़ों रुपये की मशीन के नुकसान का मुआवजा भी मांगा. कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने किया, जबकि विषय प्रवेश प्रभात खबर के वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर ने किया. इस मौके पर प्रभात खबर के बिजनेस हेड श्याम बथवाल और सेल्स हेड दिवाकर भारद्वाज सहित अनेक सहकर्मी मौजूद थे.
बाढ़ की तरह जलजमाव से निबटने की भी हो तैयारी
सड़क निर्माण के समय ही फ्लड वाटर या सीवरेज की प्लानिंग हो
नालों पर अतिक्रमण को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत
बेतरतीब ढंग से विकसित हो रहे शहर पर नियंत्रण के लिए कानून बने
भविष्य में संभावित पानी संकट को लेकर भी गंभीर कदम उठाये जाएं
शहर के नये व पुराने नालों की कनेक्टिविटी और सालों भर उड़ाही सुनिश्चित हो
मुहल्ला समितियां करें योजनाओं, छिड़काव व अन्य सरकारी कार्यों की मॉनीटरिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें