फाइन से बचने के लिए लोग कर रहे थे प्रयास
पटना : फाइन से बचने के लिए कोई गिड़गिड़ा तो कोई धमका रहा था. बिहार म्यूजियम के सामने बुधवार को दोपहर 11 से 2 बजे और शाम में चार से छह बजे तक चले वाहन जांच अभियान में ज्यादातर लोग अलग अलग तरह की जुगत भिड़ा कर फाइन से बचने का प्रयास करते दिखे.
कुछ लोग गिड़गिड़ा कर इससे बचने का प्रयास कर रहे थे, तो कुछ लोग अपनी पहुंच का हवाला देकर रियायत चाह रहे थे. कुछ लोग पैसा नहीं होने की बात कह कर दो तीन सौ रुपये देकर ही काम चला लेना चाहते थे जबकि कुछ आम लोगों को होने वाली परेशानी का हवाला देकर जांच के औचित्य पर ही सवाल उठा रहे थे. हालांकि पिछले दो दिनों की तुलना में अभियान के दौरान सख्ती में कमी दिखी.
चेकिंग अभियान के दौरान 291 वाहनों से 3.02 लाख रुपये वसूले गये. एक वाहन से वसूली गयी सर्वाधिक राशि 5 हजार रही, जो बिना वैद्य लाइसेंस के गाड़ी चलाने के कारण एक बाइक चालक से वसूली गयी. चेकिंग अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों के सीट बेल्ट की जांच पर विशेष जाेर रहा.