24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टाफ या किसी के आदमी हो, देना पड़ेगा फाइन, फिर से शुरू हुआ वाहन चेकिंग अभियान

छह स्थानों पर वसूला जुर्माना पटना : स्टाफ या किसी के आदमी रहे, एक हजार कम-से-कम फाइन देना पड़ेगा. अपने को एक पुलिस अधिकारी का परिचित बता कर फाइन में छूट चाहने वाले व्यक्ति को पुलिसकर्मी ने ऐसे ही कह कर झटक दिया. व्यक्ति स्कूटी से डबल लोडिंग में आ रहा था और पीछे बैठे […]

छह स्थानों पर वसूला जुर्माना
पटना : स्टाफ या किसी के आदमी रहे, एक हजार कम-से-कम फाइन देना पड़ेगा. अपने को एक पुलिस अधिकारी का परिचित बता कर फाइन में छूट चाहने वाले व्यक्ति को पुलिसकर्मी ने ऐसे ही कह कर झटक दिया. व्यक्ति स्कूटी से डबल लोडिंग में आ रहा था और पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. इसके एवज में चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उससे एक हजार फाइन देने को कहा.
फाइन से बचने का प्रयास करते दिखे लोग : बिहार म्यूजियम के सामने कई घंटों तक चले जांच अभियान में ज्यादातर लोग अलग-अलग तरह की जुगत भिड़ा कर फाइन से बचने का प्रयास करते दिखे.
कुछ लोग गिड़गिड़ा कर इससे बचने का प्रयास कर रहे थे, तो कुछ लोग अपनी पहुंच का हवाला देकर रियायत चाह रहे थे. कुछ लोग पैसा नहीं होने की बात कह कर दो-तीन सौ रुपये देकर ही काम चला लेना चाहते थे़ जबकि, कुछ आम लोगों को होने वाली परेशानी का हवाला देकर जांच के औचित्य पर ही सवाल उठा रहे थे.
वसूला जुर्माना
आठ दिन पहले निवर्तमान
कमिश्नर आनंद किशोर ने जलजमाव से उत्पन्न परेशानी, दीपावली व छठ जैसे पर्व को देखते हुए मेगा वाहन चेकिंग अभियान पर अस्थायी रोक लगाने का निर्देश दिया था. जिसके कारण तब से पटना में वाहनों की चेकिंग बंद थी. लेकिन, सोमवार से यह फिर से शुरू हो गयी.
जहां हुई चेकिंग
1. बिहार म्यूजियम
2. आरएन सिंह मोड़
3. कारगिल चौक
4. बोरिंग रोड चौराहा
5. डाकबंगला चौराहा
6. पटेल भवन के सामने
यह एक रूटीन चेकिंग अभियान था और इस तरह के अभियान हम आगे भी चलाते रहेंगे.
डी अमरकेश, ट्रैफिक एसपी
वसूले गये 2.87 लाख
पटना : छह स्थानों पर दोपहर 11 से दो बजे तक और शाम में चार-पांच बजे से रात आठ बजे तक वाहनों की चेकिंग की गयी. चेकिंग अभियान के दौरान 284 वाहनों से 2.87 लाख रुपये वसूले गये. एक वाहन से वसूली गयी सर्वाधिक राशि 5 हजार रही, जो बिना वैद्य लाइसेंस के गाड़ी चलाने के कारण एक बाइक चालक से वसूली गयी. दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों के सीट बेल्ट की जांच पर विशेष जाेर रहा.
विरोध में उतरे ऑटो चालक
पटना : चितकोहरा बाजार यूनियन कार्यालय में बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ एवं पटना जिला महिला पुरूष ऑटो रिक्शा चालक संघ की संयुक्त बैठक सोमवार को मुर्तजा अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नवीन मिश्र, नवल किशोर प्रसाद, फेंकन राम, पंकज कुमार समेत दर्जनों ऑटो चालक शामिल हुए. बैठक में वीणा सिनेमा के सामने पार्किंग ठेकेदार द्वारा यूटर्न कम करके केवल 10 फुट का रास्ता देने के विरोध में प्रस्ताव पास किया गया.
21 ओवरलोडेड वाहनों से वसूले गये 7.5 लाख
पटना : न्यू बाइपास समेत पटना के आधा दर्जन ट्रैफिक प्वाइंट पर सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय द्वारा चलाये गये अभियान में 105 वाहनों की जांच की गयी. इनमें ओवर लोडेड ट्रक और भारी वाहन शामिल थे. इस दौरान 21 ओवरलोडेड वाहनों से 7.5 लाख रुपये जुर्माना वसूले गये.
लर्निंग आवेदकों की संख्या अब 600 पर
पटना : वाहन चेकिंग अभियान का सीधा असर जिला परिवहन कार्यालय पर दिख रहा है. जब वाहन चेकिंग अभियान जोरों पर था तो सामान्य दिनों में लर्निंग बनवाने वाले 100-150 लोगों की भीड़ बढ़ कर 1500 के पार पहुंच चूंकि थी. अभियान में कमी आते ही यह घट कर एक हजार के नीचे और आठ दिनों पहले कमिश्नर के द्वारा विशेष जांच अभियान पर अस्थायी रोक लगाने की घोषणा के साथ घट कर 600 तक पहुंच गयी. अब शुरू होने के बाद फिर से बढ़ जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें