21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रद्द रहेंगी उपासना व कुंभ एक्सप्रेस

आरआरआइ के कारण दो जोड़ी ट्रेनों के शॉर्ट टर्मिनेशन का निर्णय 13 से 22 अक्तूबर के बीच पूरा होगा कार्य पटना : उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में हरिद्वार-लक्सर रेलखंड का दोहरीकरण कार्य के साथ साथ लक्सर, ऐथल, पथरी व इक्कड़ आदि स्टेशनों पर रूट रिले इंटरलॉकिंग(आरआरआइ) कार्य किया जाना है. यह कार्य 13 से […]

आरआरआइ के कारण दो जोड़ी ट्रेनों के शॉर्ट टर्मिनेशन का निर्णय
13 से 22 अक्तूबर के बीच पूरा होगा कार्य
पटना : उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में हरिद्वार-लक्सर रेलखंड का दोहरीकरण कार्य के साथ साथ लक्सर, ऐथल, पथरी व इक्कड़ आदि स्टेशनों पर रूट रिले इंटरलॉकिंग(आरआरआइ) कार्य किया जाना है. यह कार्य 13 से 22 अक्तूबर के बीच पूरा किया जायेगा. इस दौरान रेलवे प्रशासन ने पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन रद्द और दो जोड़ी ट्रेनों के शॉर्ट टर्मिनेशन का निर्णय लिया है.
रद्द की गयीं ट्रेनें
15 व 18 अक्तूबर को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस
16 व 19 अक्तूबर को देहरादून से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस
16, 17, 19, 20 व 21 अक्तूबर को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्स
17, 18, 20, 21 व 22 अक्तूबर को हरिद्वार से खुलने वाली ट्रेन 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुभ एक्सप्रेस
इन ट्रेनों का किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन
14 व 21 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्स का समापन नजीबाबाद में किया गया है.
19 अक्तूबर को देहरादून से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस देहरादून के बदले नजीबाबाद से खुलेगी.
15 से 20 अक्तूबर तक हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस का समापन बरेली में किया गया है.
17 से 22 अक्तूबर तक देहरादून से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13010 देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस देहरादून के बदले बरेली से खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें