Advertisement
पटना : शुभम व रिशू ने कहा, गोलू सिंह ने मार दी थी गोली
शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक में छात्र अमन के हत्या मामले में दोनों से हुई पूछताछ पटना : शास्त्रीनगर थाने के मोहनपुर पुनाईचक नाला के पास बुधवार की रात हुए अमन की हत्या मामले में पुलिस के समक्ष शुभम व रिशू खुद ही उपस्थित हुए. इसके साथ ही उन दोनों ने घटना के संबंध में पूरी […]
शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक में छात्र अमन के हत्या मामले में दोनों से हुई पूछताछ
पटना : शास्त्रीनगर थाने के मोहनपुर पुनाईचक नाला के पास बुधवार की रात हुए अमन की हत्या मामले में पुलिस के समक्ष शुभम व रिशू खुद ही उपस्थित हुए. इसके साथ ही उन दोनों ने घटना के संबंध में पूरी जानकारी पुलिस को दी.
उन दोनों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि वे लोग किसी से झगड़ा करने जा रहे थे. इसी क्रम में गोलू सिंह ने गोली मार दी थी. पुलिस के समक्ष कल शाम को ही रिशू उपस्थित हो गया था, लेकिन शुभम बुलाने पर भी नहीं पहुंचा था.
इसके कारण उसकी भूमिका को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा था. लेकिन शुभम शुक्रवार की सुबह ही पुलिस के समक्ष उपस्थित हुआ और बताया कि वह घटना के बाद डर गया था. इधर, उन दोनों ने भी गोलू व रंजन के नाम की जानकारी पुलिस को दी है. दोनों का बयान दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस अब गोलू व रंजन सिंह के साथ ही एक अन्य युवक को खोज रही है. विदित हो कि बुधवार की देर रात न्यू पुनाईचक निवासी अमन कुमार की अपराधियों ने मोहनपुर पुनाईचक में गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिस समय यह घटना हुई, उस समय शुभम व रिशू भी मौजूद थे.
कौन-कौन से गैंग हैं सक्रिय
किंग्स ऑफ पटना, माइंस गैंग, रॉकर्स गैंग, स्ट्राइकर गैंग, नवाब गैंग, बादशाह गैंग, हंटर्स गैंग, किलर्स गैंग, बॉर्नविटा गैंग, हार्लिक्स गैंग. इसमें किंग्स ऑफ पटना का गैंग काफी बड़ा है और इसमें चार-पांच सौ युवक शामिल हैं. इसके साथ ही इस गैंग के सदस्य पटना के काेने-कोने में सक्रिय है. जबकि अन्य गैंग मात्र एक इलाके में सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement