36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : आतिशबाजी की दुकानों पर छापेमारी, सात दुकानें सील

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां में शुक्रवार की शाम उस समय पटाखा कारोबारियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी, जब एसडीओ राजेश रौशन व एएसपी मनीष कुमार, खाजेकलां थानाध्यक्ष सनोवर खान,कार्यपालक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को लेकर छापेमारी के लिए पहुंचे. प्रशासन के छापेमारी अभियान आरंभ होते ही अफरा-तफरी मच गयी. मौसमी कारोबारियों […]

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां में शुक्रवार की शाम उस समय पटाखा कारोबारियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी, जब एसडीओ राजेश रौशन व एएसपी मनीष कुमार, खाजेकलां थानाध्यक्ष सनोवर खान,कार्यपालक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को लेकर छापेमारी के लिए पहुंचे.
प्रशासन के छापेमारी अभियान आरंभ होते ही अफरा-तफरी मच गयी. मौसमी कारोबारियों की ओर से सजायी गयी दुकानों के शटर गिरने लगे. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि छापेमारी आठ दुकानों में छापेमारी की गयी. इनमें सात दुकानों को सील कर दिया गया है. एक दुकान में मकान होने की स्थिति में दुकान व मकान के अंदर रखे पटाखों को जब्त किया गया.
छापेमारी के दौरान टीम ने दस लोगों को हिरासत में लिया है. एसडीओ ने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों में दुकानदार व कर्मचारी शामिल हैं. छापेमारी के दौरान लगभग दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के पटाखा को भी जब्त किया गया है.
एसडीओ के अनुसार विस्फोटक अधिनियम को अनदेखी कर व बगैर लाइसेंस के दुकानों को संचालित करने की स्थिति में यह छापेमारी की गयी है. इस संबंध में खाजेकलां थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
एसडीओ ने बताया कि थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में आतिशबाजी की दुकानें नहीं खुलें. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से आतिशबाजी की मंडी में हड़ंकप मचा है.
आतिशबाजी के कारोबार में मौसमी कारोबारी दीपावली के समय लग जाते हैं. खाजेकलां थाना क्षेत्र में पश्चिम दरवाजा से लेकर मच्छरहट्टा तक एक सौ से अधिक ऐसी दुकानें हैं, जहां सालों भर आतिशबाजी का कारोबार होता है, जबकि दीपावली के समय मौसमी कारोबारियों की ओर से सजायी जाने वाली दुकानों की वजह यह संख्या दो सौ से ढाई सौ तक पहुंच जाती है.
दीपावली के समय आतिशबाजी के कारोबार पर तीन साल से प्रशासन की लगातार सख्ती के कारण कारोबार पर ग्रहण लग गया है. कारोबारियों की मानें तो खाजेकलां में स्थित पटाखा की मंडी बीते 101 वर्षों से भी अधिक समय से कायम है.कारोबारियों की मानें तो एक हजार लोगों के परिवारों का जीवनयापन कारोबार से होता है. इस बार पर प्रशासनिक सख्ती से ग्रहण लग गया है. प्रशासन की ओर से लाइसेंस भी निर्गत नहीं किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें