Advertisement
फर्जी सर्टिफिकेट पर बना आइआरएस अधिकारी, सीबीआइ ने दर्ज की एफआइआर
पटना : कोलकाता स्थित जीएसटी पूर्वी जोनल कार्यालय में तैनात 2008 बैच के आइआरएस अधिकारी डिप्टी कमिश्नर नवनीत कुमार उर्फ राजेश कुमार पर सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज की है. वह बिहार के पश्चिम चंपारण के चनपटिया थाने के तूरहापट्टी पोस्ट के गरबूहा के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी उम्र कम करने के लिए अपना वास्तविक […]
पटना : कोलकाता स्थित जीएसटी पूर्वी जोनल कार्यालय में तैनात 2008 बैच के आइआरएस अधिकारी डिप्टी कमिश्नर नवनीत कुमार उर्फ राजेश कुमार पर सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज की है. वह बिहार के पश्चिम चंपारण के चनपटिया थाने के तूरहापट्टी पोस्ट के गरबूहा के रहने वाले हैं.
उन्होंने अपनी उम्र कम करने के लिए अपना वास्तविक नाम राजेश कुमार को बदलकर नवनीत कुमार कर लिया और इसका सर्टिफिकेट समेत तमाम दस्तावेज का उपयोग अपने हित में कर लिया. इस तरह फर्जी नाम और शैक्षणिक दस्तावेज की मदद से उन्होंने 2007 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और 2008 बैच के आइआरएस (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) अधिकारी बन गये.
सीबीआइ की पूरी तहकीकात में इस हकीकत का खुलासा हुआ. इसके बाद उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी, जिसमें जालसाजी, फर्जीवाड़ा, आपराधिक संयंत्र समेत अन्य सभी आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
राजेश कुमार, पिता जय नारायण शर्मा ने बेतिया के जवाहर नवोदय विद्यालय से 10वीं की परीक्षा 1991 में पास की थी. 1993 में 12वीं की परीक्षा सीबीएसइ बोर्ड से उतीर्ण की थी. परंतु मूल सर्टिफिकेट के आधार पर जब यूपीएससी के लिए अधिकतम उम्रसीमा फेल हो गयी, तब उन्होंने नवनीत कुमार के सर्टिफिकेट पर परीक्षा देकर पास की.
इसके आधार पर उन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 1996 में मैट्रिक की परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट हासिल किया. इसके बाद इसी नाम से 2003 में आइएससी और 2008 में मुजफ्फरपुर स्थित बीआरए बिहार विवि से ग्रेजुएशन की डिग्री ली. उन्होंने अपनी जन्मतिथि बदलकर 15 जून, 1980 कर ली.
इस फर्जी सर्टिफिकेट पर उन्होंने नौकरी ज्वाइन करने के बाद प्रोन्नति भी हासिल की. परंतु विभागीय स्तर पर इस तरह की गड़बड़ी का सुराग मिलने पर उनके विभागीय अधिकारियों ने इसकी शिकायत सीबीआइ से कर दी. फिर मामले की जांच करने पर हकीकत उजागर हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement