पटना : बोरिंग रोड स्थित शिव मंदिर से गांव के लोगों की श्रद्धा व आस्था जुडी है. यहां दूरदराज के गांवों से लोग पूजा करने आते हैं. इस मंदिर में नाग देवता की विशेष रूप से पूजा होती है. खेतों के बीच में बना छोटा-सा मंदिर आज भी उसी रूप में स्थापित है.
मंदिर परिसर में बने बड़े नाग देवता खास हैं. नागपंचमी पर श्रद्धालु दूरदराज से पूजा करने आते हैं. माना जाता है कि जब यहां खेती होती थी, तभी से किसान सर्प की पूजा करते थे. 70 वर्षीय परमेश्वरी देवी बताती हैं कि मंदिर काफी पुराना है. यहां लगभग 50 वर्षो से पूजा करने आ रही हूं.