24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से परेशान नेपाली नगर व न्यू बाइपास के दक्षिण के लोगों ने किया सड़क जाम

पटना : नेपाली नगर व न्यू बाइपास के दक्षिणी इलाकों के स्थानीय लोगों ने गुरुवार को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर आशियाना-दीघा रोड व न्यू बाइपास घंटों जाम किया. सड़क जाम करने के बाद लोगों ने सड़कों पर टायर भी जलाया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सड़क को लगभग […]

पटना : नेपाली नगर व न्यू बाइपास के दक्षिणी इलाकों के स्थानीय लोगों ने गुरुवार को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर आशियाना-दीघा रोड व न्यू बाइपास घंटों जाम किया. सड़क जाम करने के बाद लोगों ने सड़कों पर टायर भी जलाया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

सड़क को लगभग ग्यारह बजे से जाम किया गया और एक बजे तक जाम का असर रहा. बाद में जल जमाव से लोगों को राहत देने के लिये पानी निकालने की व्यवस्था हुई, तो उसके बाद रास्ता खुल पाया.
तीन घंटे यातायात रहा बाधित : न्यू बाइपास के दक्षिण के दर्जनों मुहल्लों के सैकड़ों लोग रामकृष्णा नगर थाना के समीप न्यू बाइपास पर पहुंच गये और प्रदर्शन करने लगे.
इस दौरान न्यू बाइपास के दोनों लेन को बंद कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गयी. हालांकि, सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय थाना पहुंची, तो सिर्फ मीठापुर बस स्टैंड से जीरो माइल जाने वाली लेन खोल दिया गया. वहीं, जीरो माइल से मीठापुर बस स्टैंड जाने वाली लेन तीन घंटों तक जाम रखा.
लगातार दूसरे दिन सड़क पर उतरे लोग
राजीव नगर के नेपाली नगर में जल जमाव से आक्रोशित लोग लगातार दूसरे दिन सड़क पर उतर आये और ट्रैफिक रोक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. लोगों ने सरकार व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रशासन ने देर शाम नेपाली नगर से पंप मशीन के जरिये पानी निकालने का अभियान चलाया तो दीघा आशियाना रोड पर राजीव नगर पुल के पास जाम लग गया. इस मार्ग पर आवाजाही कर रहे लोगों को वापस लौटना पड़ा.
वैकल्पिक मार्ग में दबाव बढ़ने से पूरी तरह जाम हो गया. शाम से घंटो बाद तक लोगों का जाम में किसी तरह घिसटते हुए अपने वाहनों को निकलने में पसीने छूट गये. मालूम हो कि नेपाली नगर में अब भी लोगों को कमर भर पानी में घुसकर घरों तक जाना पड़ रहा है. नाले का पानी फैलने से इलाके में बदबू फैल गयी है. घरों के आगे और घरों में पानी घुस जाने के बाद सांप का खतरा बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें