Advertisement
पटना : कार उठाने वाला क्रेन चालक बिना सीट बेल्ट, भड़के लोग
पटना : बगैर सीट बेल्ट पहने गाड़ियों की टोइंग कर रहे क्रेन चालक की वीडियो बनाना अरवल के दो युवकों धीरज कुमार (32 वर्ष) व पंकज कुमार को महंगा पड़ा गया. ट्रैफिक पुलिस ने दोनों युवकों सहित 25-30 अज्ञात लोगों पर सरकारी काम में बाधा, गाली-गलौज, धमकी व भीड़ को भड़काने के आरोप में गांधी […]
पटना : बगैर सीट बेल्ट पहने गाड़ियों की टोइंग कर रहे क्रेन चालक की वीडियो बनाना अरवल के दो युवकों धीरज कुमार (32 वर्ष) व पंकज कुमार को महंगा पड़ा गया. ट्रैफिक पुलिस ने दोनों युवकों सहित 25-30 अज्ञात लोगों पर सरकारी काम में बाधा, गाली-गलौज, धमकी व भीड़ को भड़काने के आरोप में गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामला सोमवार की शाम करीब छह बजे का है.
दोनों युवकों ने एक्जीविशन रोड में इंडियन ओवरसीज बैंक के पास अपनी नीले रंग की हुंडई कार पार्क की थी, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से उठा लिया. वाहन को उठा कर गांधी मैदान ट्रैफिक थाने के सामने गेट नंबर सात के समीप लाया गया. उधर, युवकों को जब जानकारी मिली तो वे 25-30 लोगों के साथ मौके पर पहुंचे. उस समय अप्सरा सिनेमा के सामने से किसी दूसरी गाड़ी को टो करके लाया जा रहा था. टो करने वाला क्रेन चालक सीट बेल्ट नहीं लगाये हुए थे.
यह देख कर धीरज मोबाइल से उसकी वीडियो बनाने लगा. युवक ने क्रेन चालक से वाहन के कागजात व उसका डीएल दिखाने की मांग की, जो वह नहीं दे सका. इस पर युवक के साथ समूह में शामिल लोग और भड़क उठे. वे लोग उन पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हंगामा बढ़ता देख कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के बाद मोबाइल जब्त कर लिये. पुलिस दोनों को युवकों को उठा कर ले गयी.
फंसी रही एंबुलेंस, जुट गयी भीड़
धक्का-मुक्की के बाद मौके पर 200 से अधिक लोगों की भीड़ जुट गयी. दोनों युवक के समर्थन में लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. नतीजा गांधी मैदान से फ्रेजर रोड और एक्जीबिशन रोड की ओर जाने वाली सड़क जाम हो गयी. इस बीच पीएमसीएच जाने वाली एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गयी.
दोनों युवक पुलिस की
गाड़ियों को रोक-रोक कर उनसे डीएल और वाहनों के अन्य कागजात मांग रहे थे. बीच सड़क पर खड़े होकर ऐसा करने से वहां का माहौल खराब हो रहा था. इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती थी, इसलिए उनके खिलाफ एफआइआर कराया गया है. गांधी मैदान थाने की पुलिस ने उनको हिरासत में लिया है.
डी अमरकेश, एसपी, ट्रैफिक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement