Advertisement
पटना : चलेंगे कौशल विकास के शॉर्ट टर्म कोर्स
कोर्स समन्वयक व निदेशकों के साथ कुलपति ने की बैठक पटना : पटना विश्वविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट के शॉर्ट टर्म कोर्स चलाये जायेंगे. इसके लिए राज्य सरकार के कौशल विकास निगम भी विवि की मदद करेगा. इसको लेकर विवि को निगम के द्वारा पत्र भेजा गया है. इसके बाद विवि ने भी इसको गंभीरता से […]
कोर्स समन्वयक व निदेशकों के साथ कुलपति ने की बैठक
पटना : पटना विश्वविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट के शॉर्ट टर्म कोर्स चलाये जायेंगे. इसके लिए राज्य सरकार के कौशल विकास निगम भी विवि की मदद करेगा. इसको लेकर विवि को निगम के द्वारा पत्र भेजा गया है.
इसके बाद विवि ने भी इसको गंभीरता से लेते हुए सभी वोकेशनल कोर्स के समन्वयकों व निदेशकों से स्किल डेवलपमेंट के तहत कोर्स के लिए प्रस्ताव मांगे गये हैं. जहां जो कोर्स वोकेशनल कोर्स चलते हैं, वहां से मिलते जुलेत कौशल से जुड़े कोर्स का प्रस्ताव विवि के द्वारा मांगा गया है. विभागों के द्वारा जैसे ही यह प्रस्ताव दिया जायेगा उसे निगम को भेज दिया जायेगा और उसे विवि में संचालित किया जायेगा.
सोमवार को सभी कोर्स समन्वयकों व निदेशकों के साथ कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने बैठक की और कहा कि इसे गंभीरता से लें. इस तरह के कोर्स छात्र अपना कोर्स करते हुए भी कर सकते हैं और इससे छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा. चूंकि सरकार इसमें मदद करेगी तो अधिक खर्च भी विवि को नहीं करना पड़ेगा. रजिस्ट्रार कर्नल मनोज मिश्र ने बताया कि स्किल डेवलमेंट कार्यक्रम के तरत सरकार विश्वविद्यालय व कॉलेज को भी जोड़ना चाहती है. इससे आम छात्रों को तो फायदा होगा ही वर्तमान में सामान्य कोर्स कर रहे छात्रों भी ऐसे कोर्स कर सकेंगे और प्रशिक्षण तथा हुनर लेकर रोजगार की प्राप्ति कर सकेंगे.
पटना. पटना विश्वविद्यालय में पीजी के छात्रों को तो हॉस्टल एलॉट हैं, लेकिन पीएचडी कोर्स वर्क करने वाले छात्रों को अब तक हॉस्टल नहीं मिला है. ऐसे छात्र लगाता स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन कार्यालय में घूम रहे हैं. छात्रों ने बताया कि उनका कोर्स वर्क चल रहा है. इस दौरान वे रेंट लेकर रह रहे हैं. बाहर कमरे काफी महंगे हैं. ऐसे में उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
छात्रों ने बताया कि पीएचडी के लिए भी छात्रों को हॉस्टल देने का प्रावधान है, लेकिन उन्हें नहीं दिया जा रहा है. जबकि उनका एडमिशन हो चुका है और वे कोर्स वर्क भी कर रहे हैं. इस संबंध में यह कहा जा रहा है कि उनका रजिस्ट्रेशन अभी नहीं हुआ है. इस वजह से हॉस्टल नहीं दिया जा रहा है.
लेकिन छात्रों का कहना है कि जब क्लास शुरू हो गया तो छात्रों को हॉस्टल दिया जाना चाहिए. अभी ही हॉस्टल की ज्यादा जरूरत है. क्योंकि क्लास चल रहा है. इस संबंध में विवि प्रशासन का कहना है कि जब तक छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो जाता है तब तक हॉस्टल देने का प्रावधान नहीं है. वर्तमान में सिर्फ प्रोविजनल एडमिशन हुआ है. इसके तहत कोर्स वर्क होगा तब रजिस्ट्रेशन होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद जो छात्र हॉस्टल लेना चाहेंगे उन्हें हॉस्टल मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए आवेदन नहीं लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement