8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिनों में पेट्रोल 1.20 रुपये व डीजल 1.14 रुपये महंगा

पटना : राजधानी पटना में पिछले 10 दिनों में पेट्रोल 1.20 रुपये और डीजल 1.14 रुपये हुआ महंगा. 10 सितंबर को पेट्रोल की कीमत 75.43 रुपये प्रति लीटर थी, शुक्रवार को कीमत 76.67 रुपये प्रति लीटर रही. वहीं डीजल की कीमत 68.36 रुपये प्रति लीटर थी, शुक्रवार को इसकी कीमत 69.50 रुपये प्रति लीटर रही. […]

पटना : राजधानी पटना में पिछले 10 दिनों में पेट्रोल 1.20 रुपये और डीजल 1.14 रुपये हुआ महंगा. 10 सितंबर को पेट्रोल की कीमत 75.43 रुपये प्रति लीटर थी, शुक्रवार को कीमत 76.67 रुपये प्रति लीटर रही. वहीं डीजल की कीमत 68.36 रुपये प्रति लीटर थी, शुक्रवार को इसकी कीमत 69.50 रुपये प्रति लीटर रही. सउदी अरब के तेल ठिकानों पर हमले के बाद से लगातार तेल की कीमतें बढ़ रही हैं.
तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा किया है. राजधानी पटना में पेट्रोल 33 पैसे, जबकि डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. गौरतलब है कि पिछले दो महीनों में पेट्रोल और डीजल के भावों में अब तक की ये सबसे बड़ी बढ़ोतरी हुई है.
10 दिनों में पेट्रोल व डीजल के भाव (प्रति लीटर Rs में)
तारीख पेट्रोल डीजल
10 सितंबर 75.43 68.36
11 सितंबर 75.43 68.36
12 सितंबर 75.48 68.41
13 सितंबर 75.55 68.50
14 सितंबर 75.63 68.59
15 सितंबर 75. 69 68.65
16 सितंबर 75.69 68.65
17 सितंबर 75. 82 68.80
18 सितंबर 76.06 69.03
19 सितंबर 76.34 69.22
20 सितंबर 76.67 69.50

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें