27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अक्तूबर को पटना में गांधी विचार समागम में जुटेंगे देश-विदेश के दिग्गज गांधीवादी

पटना : महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर पटना में दो अक्तूबर को गांधी विचार समागम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश-दुनिया के दिग्गज गांधीवादी आयेंगे. राज्य सरकार की तरफ से स्थानीय ज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रख्यात गांधीवादी एवं पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट, पर्यावरणविद ,लेखिका एवं […]

पटना : महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर पटना में दो अक्तूबर को गांधी विचार समागम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश-दुनिया के दिग्गज गांधीवादी आयेंगे. राज्य सरकार की तरफ से स्थानीय ज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रख्यात गांधीवादी एवं पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट, पर्यावरणविद ,लेखिका एवं वैश्वीकरण की आलोचक वंदना शिवा, डाॅ रश्मि शर्मा, प्रसिद्ध लेखक रमेश थानवी, वागीश झा, जस्टिस सुदर्शन रेड्डी, हरिमोहन झा, प्रसिद्ध पत्रकार वेद प्रताप वैदिक, ओम थानवी, राहुल देव, अनिल सिंह,रविंद्र पाठक जैसे 45 प्रतिष्ठित व्यक्तियों के आने की पुष्टि हो चुकी है.

इसके अलावा कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने यहां आने की पुष्टि कर दी है. गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में पूरे बिहार के विश्वविद्यालयों से 900 विशेष प्रयोगधर्मी विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है. वे यहां रचनात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इस दौरान महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर व्याख्यान होंगे.
ज्ञान भवन के तीन सभागारों में एक साथ समानांतर कार्यक्रम चलेंगे : इस कार्यक्रम में ग्वालियर आइआइटीएम के वाइस चांसलर और आपातकाल में बिहार मूवमेंट में शामिल रहे डॉ रमाशंकर सिंह प्रदेश सरकार के सहयोगी की भूमिका में उपस्थित रहेंगे. फिलहाल यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में एक है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दो अक्तूबर को समूचे प्रदेश के स्कूलों में गांधी के विचारों को आत्मसात कराने के लिए विशेष कथा वाचन भी किया जायेगा. इस कार्यक्रम के तहत ज्ञान भवन के तीन सभागारों में एक साथ समानांतर कार्यक्रम चलेंगे. सभी में 15-15 विद्वान विमर्श करेंगे. कार्यक्रम में महात्मा गांधी के 9 विशेष विषयों पर आये विचारक अपनी बात रखेंगे. इसमें गांधी बनाम सौंदर्यबोध, गांधी और समाज, समकालीन राजनीति पर गांधी के विचार आदि विषय शामिल होंगे. गांधी विचार समागम के बाद समूचे कार्यक्रम पर एक पुस्तक तैयार करने की भी योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें