पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे तीन दिवसीय बिहार दौरे पर मंगलवार को पटना पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर के अलावा गोपालगंज में आयोजित कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. गुरुवार की शाम को वह वापस दिल्ली लौट जायेंगे.
केंद्रीय राज्यमंत्री मंगलवार को पटना पहुंचने के बाद सीधे गोपालगंज जायेंगे. यहां पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद जन जागरण अभियान में शिरकत करेंगे. बुधवार को वह अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर जायेंगे. यहां के सिमरी प्रखंड में आयोजित जनता दरबार में भाग लेंगे.