Advertisement
पटना : हटा अतिक्रमण, और चौड़ा होगा बेली रोड
नियोजन भवन के बांउड्रीवाल का कुछ हिस्सा तोड़ेगा प्रशासन, हटाया गया मंदिर अगले दो-तीन दिनों में दिखने लगेगा असर पटना : बेली रोड से हड़ताली मोड़ तक सड़क के चौड़ीकरण का काम तेज हो गया है. इनकम टैक्स गोलंबर के पास मौजूद सार्वजनिक शौचालय को तोड़ने के बाद अब नियोजन भवन की बाउंड्री का कुछ […]
नियोजन भवन के बांउड्रीवाल का कुछ हिस्सा तोड़ेगा प्रशासन, हटाया गया मंदिर
अगले दो-तीन दिनों में दिखने लगेगा असर
पटना : बेली रोड से हड़ताली मोड़ तक सड़क के चौड़ीकरण का काम तेज हो गया है. इनकम टैक्स गोलंबर के पास मौजूद सार्वजनिक शौचालय को तोड़ने के बाद अब नियोजन भवन की बाउंड्री का कुछ हिस्सा भी तोड़ने की तैयारी है.
नूतन राजधानी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एस आलम के मुताबिक बाउंड्री का कुछ हिस्सा तोड़ा जायेगा. वहीं, अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार की रात विद्युत भवन के सामने मौजूद शिव मंदिर को हटाया गया. सड़क के दोनों तरफ किये गये अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण को प्रशासन की टीम तेजी से हटा रही है.
सड़क चौड़ीकरण को लेकर तोड़े गये फुटपाथ के हिस्से को सड़क के बराबर कर उसका कालीकरण किया जाने लगा है. अगले दो-तीन दिनों में इसका असर दिखने लगेगा. इसके लिए पथ निर्माण व नगर निगम सहित इससे जुड़े तमाम अधिकारी दिन-रात कार्य में लगे हुए हैं.
राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास अवैध दुकान को तोड़ा गया
पटना : अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान के तहत सोमवार को पटना सिटी अंचल, अजीमाबाद अंचल, बांकीपुर अंचल, पाटलिपुत्र अंचल तथा नगर पर्षद, दानापुर में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान कई जगहों पर सड़क की पटरी पर रखे गये ईंट, गिट्टी, बालू को हटवाया गया. राजवंशी नगर में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कई दुकानों को तोड़ा गया है. पटना सिटी अंचल, पटना नगर
निगम के अंतर्गत आज वार्ड संख्या 62 में गुरु गोविंद सिंह पथ से बाइपास थाना होते हुए करमली चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान 2,300 जुर्माना वसूल किया गया.
अजीमाबाद में 6100 जुर्माना वसूला गया : अजीमाबाद अंचल के चौक, पटना सिटी से पश्चिम दरवाजा तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान यहां पर लगे हुए 20 अवैध होर्डिंग, बैनर, पोस्टर तथा सड़क किनारे से बालू, गिट्टी तथा अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया.
यहां पर जुर्मानेे के रूप में 6,100 रुपये वसूला गया. वहीं, बांकीपुर अंचल, पटना नगर निगम के अंतर्गत काजीपुर रोड नंबर-4 व राजेंद्र नगर में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान 4 अस्थायी दुकान को तोड़ा गया तथा छह गायों को पकड़ कर गोशाला भेजा गया. 5,000 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. पाटलिपुत्र अंचल, पटना नगर निगम के अंतर्गत राजवंशी नगर मंदिर के पास अतिक्रमित दुकानों एवं अन्य अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गयी.
दानापुर में 26 हजार पांच सौ जुर्माना वसूला गया : नगर पर्षद, दानापुर के अंतर्गत आज खगौल रोड विजय पथ से सेंट कैरेंस स्कूल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान में यहां से बालू, गिट्टी, ईंट, ठेला, शेड को हटाया गया. 26,500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement