Advertisement
पटना :दो को शिक्षकों की आर-पार की लड़ाई
पटना : समान काम-समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से नियोजित शिक्षक अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. सत्याग्रह की शक्ल में यह आंदोलन गांधी जयंती पर प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर आयोजित किया जायेगा. जिला मुख्यालयों पर यह सत्याग्रह महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष किया जाना है. यह […]
पटना : समान काम-समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से नियोजित शिक्षक अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. सत्याग्रह की शक्ल में यह आंदोलन गांधी जयंती पर प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर आयोजित किया जायेगा. जिला मुख्यालयों पर यह सत्याग्रह महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष किया जाना है. यह आंदोलन पूरी तरह अहिंसक होगा. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने यह निर्णय रविवार को जमाल रोड स्थित संघ के सभागार में आयोजित एकदिवसीय कन्वेंशन में लिया.
इस कन्वेंशन में पटना प्रमंडल के छह जिलों के प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के संघीय पदाधिकारी, शिक्षक व पुस्तकालय अध्यक्षों ने भाग लिया. कन्वेंशन सभा में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि के रूप में संयुक्त सचिव विनय मोहन ने कहा कि उम्मीद है कि नियोजित शिक्षकों के सम्मान व अधिकार के लिए 2 अक्तूबर को होने वाला सत्याग्रह मील का पत्थर साबित होगा.
पटना प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बद्री नारायण सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों को वर्गीकृत कर आपसी मतभेद पैदा करके उनकी जायज मांगों को दबाना चाहती है.
राज्य कार्यसमिति के सदस्य प्रभाकर कुमार ने इस दौरान नियोजित माध्यमिक शिक्षकों को सातवें वेतनमान के अंतर्गत लागू पे मैट्रिक्स-7 व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए पे मैट्रिक्स-8 लागू करने, वेतन प्रोन्नति, पेंशन, पीएफ, ग्रुप बीमा, माध्यमिक शिक्षकों को पंचायती राज्य व्यवस्था से मुक्त करने सहित कई अन्य मांगें रखीं, जिसे सभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया. कार्यक्रम का संचालन पटना माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव चंद्र किशोर कुमार ने किया. कार्यक्रम में कई अन्य शिक्षाविद व संगठन के लोगों ने अपने विचार रखे. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement