पटना: बुधवार से राजधानी की सड़कों पर बस क्यू शेल्टर बनना शुरू हो गया है. पटना में बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के लिए 15 अगस्त से सड़कों पर बसें दौड़ेंगी. इसके लिए 17 रूट चयनित किये गये हैं, लेकिन शुरू में चार रूट पर ही सिटी बसें चलेंगी. बाद में जैसे-जैसे टाटा मोटर्स कंपनी बस उपलब्ध करायेगी, वैसे-वैसे रूटों की संख्या बढ़ायी जायेगी.
पहला बस क्यू शेल्टर बेली रोड स्थित माउंट कार्मेल स्कूल व पटना वीमेंस कॉलेज के बीच में बन रहा है. लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. बुडको प्रशासन का कहना है कि बस क्यू शेल्टर बनाने का काम शुरू हो गया है और एक सप्ताह में कम से कम छह-सात बस क्यू शेल्टर बन जायेंगे.15 अगस्त से पहले 15 से 20 बस क्यू शेल्टर हर हाल में बन जायेंगे. इन्हीं बस क्यू शेल्टर में यात्रियों को उतारा और चढ़ाया जायेगा.
इन जगहों पर बनेंगे बस पड़ाव
गांधी मैदान के समीप तीन, पटना जंकशन के समीप चार, मीठापुर में दो, बीडी इवनिंग कॉलेज , संजय गांधी स्टेडियम के समीप दो, चितकोहरा, अनिसाबाद में दो, नयी मसजिद, काली मंदिर,जीपीओ,आर ब्लॉक, सत्यमूर्ति, सचिवालय के समीप दो, नगर निगम, विकास भवन, लोकायुक्त ऑफिस, बीपीएससी ऑफिस के समीप दो, ग्रीन पार्क, गोल्फ क्लब, आइटी कॉलेज, हई मेडिकल इंस्टीच्यूट के समीप दो, मौर्या पथ, राजा बाजार,आशियाना नगर फेज-एक, राजवंशी नगर, राजीव नगर, जय प्रकाश नगर, संत जेवियर ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट, कुर्जी मोड़, एफसीआइ गोदाम, दीघा, पाटलिपुत्र कॉलोनी, एलसीटी घाट के समीप दो, राजापुर पुल, बांस घाट, गोलघर, मुरादपुर, पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी के समीप दो, एनआइटी, पटना लॉ कॉलेज, मंडई, त्रिपोलिया हॉस्पिटल के समीप दो, भुवनेश्वरी भवन, गायघाट, जल परिषद ऑफिस, आयकर गोलंबर, हाई कोर्ट, माउंट कार्मेल स्कूल, लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स, एएन कॉलेज, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, पाटलिपुत्र गोलंबर, आइआइटी, टेलीफोन एक्सचेंज, शिव मंदिर के समीप दो, बकरी बाजार, मीठापुर बस स्टैंड के समीप दो, लोहिया नगर, अशोक नगर, राम कृष्णा नगर, विजय नगर में दो, हनुमान नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, पहाड़ी, जकरियापुर के समीप दो, अगमकुआं, अपोलो हॉस्पिटल, कुम्हरार पार्क के समीप दो, कुम्हरार, चित्रगुप्त नगर, बहादुरपुर, कॉमर्स कॉलेज, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पत्रकार नगर, कंकड़बाग, चिरैयाटांड़ ओवर ब्रिज के समीप दो, एक्जीबिशन रोड, बीएन कॉलेज, सिविल कोर्ट व मुरादपुर.
दिल्ली-मुंबई के तर्ज पर होगा निर्माण
राजधानी में बस क्यू शेल्टर बनाने के लिए ओजोन एजेंसी का चयन हुआ है. एजेंसी मुंबई की सड़कों पर भी काम कर चुकी है. बस क्यू शेल्टर भी दिल्ली और मुंबई की तर्ज पर बनाया जा रहा है. शेल्टर में समुचित लाइटिंग की व्यवस्था होने के साथ-साथ यात्रियों को बैठने व खड़ा होने की पर्याप्त जगह होगी. इस शेल्टर में लगने वाले विज्ञापन भी मल्टीनेशनल कंपनी के होंगे.