28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : समय पर पूरी करें स्मार्ट सिटी की योजनाएं

समीक्षा बैठक. पटना को मार्च, 2020 तक सभी टेंडर जारी करने का निर्देश पटना : राज्य के चार स्मार्ट सिटी शहरों के एमडी को निर्देश दिया गया है कि वह समय सीमा के तहत योजनाओं का पूरा करें. पहले स्मार्ट सिटी शहर भागलपुर को दिसंबर तक अपने सभी टेंडर जारी करने को कहा गया है […]

समीक्षा बैठक. पटना को मार्च, 2020 तक सभी टेंडर जारी करने का निर्देश
पटना : राज्य के चार स्मार्ट सिटी शहरों के एमडी को निर्देश दिया गया है कि वह समय सीमा के तहत योजनाओं का पूरा करें. पहले स्मार्ट सिटी शहर भागलपुर को दिसंबर तक अपने सभी टेंडर जारी करने को कहा गया है जबकि अन्य तीन शहर पटना स्मार्ट सिटी, मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी और बिहारशरीफ को मार्च 2020 तक सभी टेंडर जारी करने की समय सीमा निर्धारित की गयी. इसके साथ ही सभी स्मार्ट सिटी को मई 2020 तक वर्कऑर्डर जारी कर देने को कहा गया है. राज्य के चार स्मार्ट शहरों की समीक्षा बुधवार को संयुक्त सचिव सह मिशन निदेशक, स्मार्ट सिटी मिशन, भारत सरकार कुणाल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बिहार एवं झारखंड की सभी पांच स्मार्ट सिटी पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बिहारशरीफ एवं रांची हेतु पीयर टू पीयर लर्निंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया. मिशन निदेशक कुणाल कुमार ने कहा कि 21वीं सदी शहरों की सदी है. शहरों का विकास ऐसा होना चाहिए कि अन्य शहरों से लोग वहां आकर बसना चाहें. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की प्रगति पर कहा कि शहरी नियोजन एवं प्रबंधन के क्षेत्र में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड अन्य स्मार्ट सिटी के लिए प्रकाश स्तंभ का कार्य करेगा.
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद का सुझाव था कि शहर को स्मार्ट बनाने का अर्थ है कि कम खर्च में किस तरह विकल्प तैयार कर आम नागरिक की समस्याओं को कम किया जा सकता है.
सभी स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशकों सह नगर आयुक्तों को निर्देश दिया कि शहर के विकास के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रहीं विभिन्न योजनाओं में तालमेल बैठाते हुए शहर का सम्पूर्ण विकास कैसे हो, इस पर विचार करें एवं उन्हें ध्यान में रखते हुए परियोजनाओं का क्रियान्वयन कराएं.
कार्यक्रम का आरंभ करते हुए पटना के प्रमंडलीय आयुक्त सह अध्यक्ष स्मार्ट सिटी पटना व बिहारशरीफ आनंद किशोर ने बताया कि बिहार की अधिकतम स्मार्ट सिटी का चयन स्मार्ट सिटी चैलेंज के तीसरे एवं चौथे दौर में किया गया है. बिहार की सभी स्मार्ट सिटीज अभी शुरुआती दौर में हैं. अधिकतम परियोजनाएं डीपीआर एवं टेंडरिंग स्टेज तक ही पहुंची हैं. कम से कम संसाधनों का उपयोग कर पटना शहर की ट्रैफिक को स्मार्ट बनाने की पहल की गयी है.
आयकर गोलंबर से सगुना मोड़ तक ट्रैफिक सिग्नल पर लगने वाली ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यू-टर्न बनाकर विकल्प तैयार किया गया. कार्यक्रम में संजय दयाल, विशेष सचिव, अमित कुमार पांडेय, नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड, सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक भागलपुर स्मार्ट सिटी, मनेश कुमार मीणा, नगर आयुक्त, सह प्रबंध निदेशक, मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.
पटना. भारत सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के निदेशक कुणाल कुमार ने बुधवार की शाम स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अदालतगंज तालाब व वीरचंद पटेल पथ के स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य देखा. योजनाओं पर चल रहे कार्य से संतुष्ट निदेशक ने नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एमडी अमित कुमार पांडेय को निर्देश दिया कि समय-सीमा में काम पूरा कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि शहर बेहतर दिखे.
उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए. निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट के सीइओ देवेंद्र प्रसाद तिवारी के साथ साथ स्मार्ट सिटी लि. के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें