Advertisement
पटना : एलसीटी घाट पर शराब बरामद, दो धराये
पटना : शहर के पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत एलसीटी घाट पर मंगलवार को बड़ी मात्रा में पुलिस ने शराब बरामद की है. बरामद शराब उत्तर प्रदेश से लायी जा रही थी. मौके पर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक का नाम राजू शाह और दूसरे का नाम अंकित मांझी है. दोनों पटना […]
पटना : शहर के पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत एलसीटी घाट पर मंगलवार को बड़ी मात्रा में पुलिस ने शराब बरामद की है. बरामद शराब उत्तर प्रदेश से लायी जा रही थी.
मौके पर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक का नाम राजू शाह और दूसरे का नाम अंकित मांझी है. दोनों पटना के एलसीटी घाट के ही रहने वाले हैं. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो दुकानों व उनके घरों में छापेमारी की, जहां से शराब की छोटी बोतलें बरामद की गयी हैं. पुलिस की मानें, तो त्योहार को देखते हुए बड़ी संख्या में खपाने की तैयारी थी. मौके से 43 बोतल शराब बरामद की गयी हैं. इनमें देशी व विदेशी दोनों शराब शामिल हैं.
दुकान की आड़ में बेचते थे शराब : पुलिस की ओर से पूछताछ के दौरान अंकित ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश व झारखंड से बस या छोटे वाहनों की मदद से पटना शराब लेकर आता है. यहां पाटलिपुत्र थाना एरिया में संचालित किराना, सैलून, दवा दुकान आदि कुछ दुकानों चिह्नित दुकानों पर शराब की सप्लाइ करते हैं.
वसूलते थे प्रिंट रेट से अधिक रुपये : प्रिंट रेट से वह 500 से 700 रुपये बढ़ा कर रेट वसूलते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों को जेल भेज दिया और जिन दुकानों का उन्होंने नाम लिया, वहां भी जांच कर रही है. पाटलिपुत्र थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर त्योहार की आड़ में शराब की सप्लाइ करने जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने एलसीटी घाट पर छापेमारी कर दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement