28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ दिनों में चार हजार वाहनों का कटा चालान, जानें कितना वसूला गया जुर्माना

पटना : नया ट्रैफिक कानून लागू होने के बाद राजधानी में आधे-अधूरे कागजात पर वाहन चलाने वाले चालकों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. एक सितंबर को नया मोटरवाहन अधिनियम प्रभावी होने के बाद सिर्फ पटना शहर में 4000 से अधिक वाहनों का चालान काटा गया है, जिनसे करीब 41.30 लाख रुपये से अधिक के जुर्माने […]

पटना : नया ट्रैफिक कानून लागू होने के बाद राजधानी में आधे-अधूरे कागजात पर वाहन चलाने वाले चालकों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. एक सितंबर को नया मोटरवाहन अधिनियम प्रभावी होने के बाद सिर्फ पटना शहर में 4000 से अधिक वाहनों का चालान काटा गया है, जिनसे करीब 41.30 लाख रुपये से अधिक के जुर्माने की वसूली की गयी. चालान काटे जाने वालों में मंत्री, सांसद से लेकर न्यायिक पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों के वाहन भी शामिल रहे.
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर के नेतृत्व में वाहन जांच को लेकर 06 सितंबर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के बाद चालान की रफ्तार बढ़ी है. एक से पांच सितंबर तक (पांच दिन) में जहां 1259 वाहनों का चालान काटते हुए 13.13 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया, वहीं छह से नौ सितंबर तक (चार दिन) में इसके दोगुने से अधिक करीब 2742 वाहनों का चालान काटते हुए 28.17 लाख रुपये से अधिक की जुर्माना वसूली की गयी.
16 हजार तक अधिकतम लगा जुर्माना : पटना में अभियान के दौरान अधिकतम दो वाहनों पर 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. यह दोनों चार पहिया वाहन थे, जिन पर पॉल्यूशन पेपर व डीएल नहीं होने तथा सीट बेल्ट नहीं लगाने पर फाइन किया गया. साथ ही कुल 31 वाहनों पर 10 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया.
188 वाहनों से वसूले गये 2.54 लाख
: मंगलवार को भी जुर्माना किया गया. लेकिन यह अभियान सघन नहीं था. ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश ने बताया कि अलग अलग ट्रैफिक सेक्टर के प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में जुर्माना को वसूल किया गया. इस दौरान 188 वाहनों से 2.54 लाख वसूले गये.
असर : बढ़ी लर्निंग लाइसेंस लेने की भीड़, इंश्योरेंस सेंटरों पर भी आवेदक बढ़े
विशेष अभियान का असर है कि डीटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनवाने की भीड़ बढ़ गयी है. डीटीओ कार्यालय में सामान्य से दस गुणा तक लोग डीएल के लिए पहुंच रहे हैं. काउंटर बढ़ाये जाने के बावजूद भीड़ संभालना मुश्किल हो रहा है.
भीड़ को देखते हुए रविवार की छुट्टी के बावजूद डीटीओ कार्यालय खुला रखा गया. इसी तरह, वाहन के इंश्योरेंस पेपर और प्रदूषण को पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए भी सेंटरों पर भीड़ देखी जा रही है. बेली रोड स्थित एक पॉल्यूशन सेंटर के कर्मी ने बताया कि आम दिनों में चार से पांच के मुकाबले इन दिनों करीब 100 गुणा अधिक भीड़ है.
एक नजर
ितथि वाहन जुर्माना
– 1 सितंबर 174 1.49
– 2 सितंबर 255 2.29
– 3 सितंबर 300 3.76
– 4 सितंबर 252 3.22
– 5 सितंबर 278 2.37
– 6 सितंबर 807 8.50
– 7 सितंबर 664 7.52
– 8 सितंबर 586 5.93
– 9 सितंबर 685 6.22
– कुल 4001 41.30
अपील
आम लोग करें सहयोग
दो पहिया वाहनों के चालकों के अलावा पीछे बैठने वाले व्यक्ति भी हेलमेट अवश्य पहनें.
चार पहिया वाहन के ड्राइवर के साथ ही अगली सीट पर बैठने वाले व्यक्ति को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है.
चार पहिया वाहनों में लगा काला शीशा/ब्लैक फिल्म अविलंब हटा दें.वाहनों के सभी कागजात (आरसी, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन) अपडेट रखें.
नाबालिग को वाहन न चलाने दें. नाबालिग के वाहन चलाते पकड़े जाने पर 25,000 रुपये जुर्माना और तीन साल की सजा का प्रावधान है. इसके साथ ही वाहन का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया जायेगा.
बच्चों को अपने साथ बाइक पर नहीं ले जाएं तो फिर जाएं कैसे
पटना : चार दिनों तक चले मेगा वाहन चेकिंग अभियान में कई जगह अपने छोटे-छोटे बच्चों को बाइक पर बिठा कर ले जाते लोगों को भी रोक लिया गया और उनको ट्रैफिक पुलिस ने कभी ओवरलोडिंग तो कभी बच्चों के पास हेलमेट नहीं होने के कारण जुर्माना करने की बात कही.
उनके द्वारा अपनी विवशता बताने पर किसी ट्रैफिक प्वाइंट पर तो ट्रैफिक पुलिस ने उनको छोड़ दिया और कहीं फाइन भी किया. ऐसे कई माता-पिता ने प्रभात खबर के सामने सवाल उठाया कि बच्चों को अपने साथ बाइक पर नहीं ले जाएं, जो फिर जाएं कैसे. पब्लिक ट्रांसपोर्ट की स्थिति चलने लायक नहीं हैं. यह महंगी है. पटना के कई ऐसे मुहल्ले हैं जहां बिना ऑटो या टैक्सी रिजर्व किये नहीं जाया जा सकता है. सिटी बस में इतनी भीड़ रहती है कि उसमें चढ़ना भी मुश्किल है और शेयर के ऑटो मिलते नहीं हैं.
छोटे हेलमेट मिलते नहीं, पहनाएं कैसे : बच्चों को छोटे हेलमेट नहीं पहनाने पर फाइन किये जाने पर उनके माता-पिता ने कहा कि हेलमेट पहनाने का प्रावधान सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर है. लेकिन, छोटे हेलमेट मिलते ही नहीं तो कहां से खरीदें और बच्चों को कैसे पहनाएं.
ओवर क्राउडेड रह रहीं सिटी बसें ऑटो का भी करना पड़ रहा इंतजार
पटना : मुहर्रम के कारण मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस की सघन जांच अभियान बंद रहा. इसके बावजूद नये मोटरवाहन कानून की सख्ती और पिछले चार दिनों तक लगातार चले मेगा अभियान का असर सड़कों पर दिखा और सड़क पर चलने वाले निजी वाहनों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में 25 फीसदी से भी कम रही. निजी वाहनों का इस्तेमाल घटने से एक ओर सड़कों पर जाम की समस्या घटी है.
वहीं दूसरी ओर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर बोझ बढ़ गया है. जिन लोगों के वाहनों के कागजात पूरी तरह अपडेट नहीं हैं, वे निजी वाहनों को घरों पर छोड़कर अब सार्वजनिक वाहनों से सफर करने को विवश हैं. इससे सिटी बसें ओवर क्राउडेड रह रही हैं, जबकि ऑटो व इ-रिक्शा का भी अधिक इंतजार करना पड़ रहा है. मुहर्रम की बंदी के बावजूद मंगलवार को शहर के अधिकतर रूटों पर नगर सेवा की बसें पूरी तरह भरी नजर आयीं और गेट तक पर लोग खड़े नजर आये.
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस बाइक सवार में भिड़ंत, हंगामा
पटना : वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार की दोपहर एक बाइक सवार पुलिस की क्यूआरटी टीम से भिड़ गया. सूचना पाकर पहुंची कंकड़बाग थाने की पुलिस युवक को वाहन में बिठाकर थाने ले गयी. मिली जानकारी के मुताबिक दारोगा बहाली का फॉर्म जमा करने जा रहे एक युवक को पुलिस ने कंकड़बाग थाने के पाटलिपुत्र स्टेडियम के पास वाहन चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान युवक ने वाहन रोकने की बजाय उसकी स्पीड बढ़ा दी. ऐसे में जवान ने पीछा कर उसे रोका. नाराज युवक आक्रोशित हो गया और दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें