पटना : राज्यपाल-सह-कुलाधिपति फागू चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी विवि ‘रोस्टर क्लीयरेंस’ कराने के बाद शिक्षकों की रिक्तियों से संबंधित रिपोर्ट जल्द-से-जल्द शिक्षा विभाग को भेज दें. ताकि, सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा सके.
Advertisement
विवि जल्द भेजें रिक्तियों की रिपोर्ट
पटना : राज्यपाल-सह-कुलाधिपति फागू चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी विवि ‘रोस्टर क्लीयरेंस’ कराने के बाद शिक्षकों की रिक्तियों से संबंधित रिपोर्ट जल्द-से-जल्द शिक्षा विभाग को भेज दें. ताकि, सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा सके. उन्होंने ‘सीएफएमएस’ से शिक्षक व शिक्षकेतकर कर्मियों को जल्द जोड़ने की हिदायत दी. ताकि, […]
उन्होंने ‘सीएफएमएस’ से शिक्षक व शिक्षकेतकर कर्मियों को जल्द जोड़ने की हिदायत दी. ताकि, वेतनादि के नियमित भुगतान में कोई समस्या नहीं आये. राज्यपाल फागू चौहान ने यह बातें राजभवन स्थित सभागार में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कामकाज की समीक्षा बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि ‘बायोमीटरिक उपस्थिति’ के उपकरण सिर्फ शोभा की वस्तु नहीं हैं.
उसके उपयोग से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गुणवत्ता बढ़ायी जाये. बायोमीटरिक उपस्थिति के आधार पर ही वेतन-भुगतान करने की बात कही. राज्यपाल ने दो टू कहा कि विद्यार्थियों का नामांकन से लेकर परीक्षाफल का प्रकाशन भी समय सीमा में किया जाये. ताकि, विद्यार्थियों को बाहर न जाना पड़े. राज्यपाल ने कहा कि सभी विवि परिसरों में ‘प्लेसमेंट सेल’ की भी स्थापना आवश्यक है.
राज्यपाल ने टीएनबीयू विश्वविद्यालय, भागलपुर तथा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को क्रमश: अंतर विश्वविद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता ‘एकलव्य’ तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘तरंग’ आयोजित करने के निर्देश दिये. प्रधान सचिव मेहरोत्रा ने ‘नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी’ में विद्यार्थियों व शिक्षकों को निबंधित कराने को कहा.
बीएनमंडल विश्वविद्यालय : कुलपति डॉ एके राय ने बताया कि उनके विवि के 14 अंगीभूत कॉलेजों में से 3 को ‘नैक’ की मान्यता मिल चुकी है. हरेक जिले में एक अंगीभूत कॉलेजों को‘मॉडल कॉलेज’ के रूप में विकसित किया जा रहा है.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय : कुलपति प्रो गुलाब चंद्र राम जायसवाल ने बताया कि उनके विश्वविद्यालय के अधीन कुल 25 अंगीभूत महाविद्यालयों में से 11 को ‘नैक’ की मान्यता प्राप्त हो चुकी है. इनमें दो महाविद्यालयों को ‘ए’ ग्रेड हासिल है.
टीएमबीयू भागलपुर विश्वविद्यालय : भागलपुर के कुलपति प्रतिनिधि ने बताया कि 8 महाविद्यालयों को ‘नैक प्रत्ययन’ प्राप्त है, जिसमें मारवाड़ी कॉलेज एवं टीएनबी कॉलेज, भागलपुर को ‘ए’ ग्रेड प्राप्त है. टीएमबीयू विश्वविद्यालय को ‘बी’ ग्रेड प्राप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement