Advertisement
एनएमसीएच: इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड में आग
दवा काउंटर के पास खड़े मरीजों व परिजनों में मची अफरा-तफरी पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दवा वितरण केंद्र के समीप में सीढ़ी के नीचे बने इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड में शुक्रवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटों को काबू करने कर्मी फायर उपकरण लेकर पहुंचे और आग को […]
दवा काउंटर के पास खड़े मरीजों व परिजनों में मची अफरा-तफरी
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दवा वितरण केंद्र के समीप में सीढ़ी के नीचे बने इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड में शुक्रवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी.
आग की लपटों को काबू करने कर्मी फायर उपकरण लेकर पहुंचे और आग को बुझाया. कर्मियों की मानें तो अगलगी की वजह शॉर्ट- सर्किट है.
जहां पर यह घटना घटी है, उसी सीढ़ी का इस्तेमाल कर मरीज ओपीडी में हड़डी व मेडिसिन विभाग में उपचार कराने के लिए प्रथम तल पर जाते हैं. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों व कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड से अचानक तेज चिनगारी निकली और आग लग गयी. आग की लपटों को देख कतार में दवा लेने के लिए खड़े मरीजों व परिजनों में अफरा-तफरी मच गयी.
मरीजों की ओर शोर मचाने पर कर्मी दौड़े और फायर उपकरण से आग को बुझाया. कर्मियों की मानें तो पैनल बोर्ड के मेन चेंजर में आग लगने की घटना हुई.अगलगी की सूचना कर्मियों ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर व इमरजेंसी रजिस्ट्रार डॉ अरविंद कुमार को दी गयी.
एक घंटा में मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. विद्युत आपूर्ति सामान्य रूप से मरम्मत करा बहाल कर दी गयी. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement