Advertisement
पटना : लगेंगे 100 ट्रांसफॉर्मर, दुर्गापूजा पर मिलेगी निर्बाध बिजली
पटना : त्योहारों का समय शुरू होने वाला है. आनेवाले दिनों में पहले मुहर्रम फिर दुर्गापूजा, दीपावली और छठ है. इनमें निर्बाध विद्युत आपूर्ति की तैयारी में पेसू जुट गया है. इसके अंतर्गत इस माह 100 नये ट्रांसफार्मर लगेंगे. इनमें 80 ट्रांसफार्मर बाहरी एजेंसियों से लगवाये जायेंगे, जिनमें 40 ट्रांसफार्मर एलएनटी जबकि 40 टाटा पावर […]
पटना : त्योहारों का समय शुरू होने वाला है. आनेवाले दिनों में पहले मुहर्रम फिर दुर्गापूजा, दीपावली और छठ है. इनमें निर्बाध विद्युत आपूर्ति की तैयारी में पेसू जुट गया है.
इसके अंतर्गत इस माह 100 नये ट्रांसफार्मर लगेंगे. इनमें 80 ट्रांसफार्मर बाहरी एजेंसियों से लगवाये जायेंगे, जिनमें 40 ट्रांसफार्मर एलएनटी जबकि 40 टाटा पावर लगायेगी. 20 ट्रांसफार्मर पेसू के अपने रखरखाव विंग के द्वारा लगाये जायेंगे. अधिक लोड वाले ट्रांसफॉर्मरों के बगल में नये ट्रांसफाॅर्मर लगाये जायेंगे.
इसके लिए स्थलों का चयन करते समय गर्मी में पीक लोड के साथ साथ दुर्गा पूजा में पूजा पंडालों की जरूरत को भी ध्यान में रखा गया है. जून-जुलाई महीने में जब बिजली की खपत अधिकतम थी, शहर के सभी ट्रांसफार्मरों का पीक लोड रिकार्ड किया गया. जिन ट्रांसफार्मरों पर उनकी क्षमता के 60 फीसदी से अधिक लोड था, उन सबों के बगल में एक नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय हुआ है ताकि उनमें खराबी आने पर बगल के ट्रांसफार्मर से बिजली बहाल की जा सके. पूजा पंडालों के पिछले वर्ष के खपत की भी सूची बनायी गयी है.
दुर्गापूजा में पंडालों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पेसू ने पंडालों के आसपास की वायरिंग को भी दुरूस्त करने का निर्णय लिया है. जहां भी जर्जर तार होेंगे, वे बदले जायेंगे. जहां इंसुलेटर क्रैक कर गये हैं, वहां उनको भी बदला जायेगा. साथ ही, बिजली का तार टूट कर गिरने और उससे दुर्घटना होने जैसी आशंकाओं को दूर करने के लिए सुरक्षा से संबंधित सभी जरूरी कदम भी उठाये जायेंगे.
पेसू तैयारी शुरू कर चुका है
मुहर्रम और दुर्गापूजा पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की तैयारी पेसू शुरू कर चुका है. इसके लिए शहर में 100 नये ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे. साथ ही जर्जर तारों को भी बदला जायेगा.
दिलीप कुमार सिंह, जीएम पेसू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement