Advertisement
पटना : विवि शिक्षकों को नियमित हो वेतन और पेंशन का भुगतान : राज्यपाल
पटना : राज्यपाल फागू चौहान ने विवि शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों को नियमित वेतन और पेंशन भुगतान का आदेश दिया है. राजभवन में बुधवार को पटना विवि, ललित नारायण मिथिला विवि और कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि के कुलपतियों के साथ बैठक हुई. तीन घंटे तक चली बैठक में राज्यपाल सह कुलाधिपति ने रिटायरमेंट लाभ को […]
पटना : राज्यपाल फागू चौहान ने विवि शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों को नियमित वेतन और पेंशन भुगतान का आदेश दिया है. राजभवन में बुधवार को पटना विवि, ललित नारायण मिथिला विवि और कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि के कुलपतियों के साथ बैठक हुई. तीन घंटे तक चली बैठक में राज्यपाल सह कुलाधिपति ने रिटायरमेंट लाभ को भी नियमित करने का आदेश दिया.
राज्यपाल ने विवि में हाजिरी, वेतन आदि खर्चों को डिजिटलाइज्ड करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विवि में सबसे पहले छात्रहित काे देखा जाना चाहिए. छात्रसंघ चुनाव को आवश्यक बताते हुए उन्होंने नामांकन के एक माह बाद ही छात्रसंघ चुनाव कराने की पहल करने की बात कही. बैठक के दौरान राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने आॅनलाइन डिग्री प्रमाणपत्र बांटने में तेजी लाने की सलाह दी. साथ ही विवि में निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में कुलपतियों ने विश्वविद्यालय वार उपलब्धियों और चुनौतियों की समीक्षा करने के कुलाधिपति के निर्णय पर खुशी जतायी.
बैठक में पटना विवि के कुलपति प्रो रासबिहारी सिंह ने बताया कि पीयू में हर महीने की 26 तारीख को पेंशन अदालत लगायी जाती है. विवि ने पटना जिले के पांच गांव- दानापुर के ढिबरा, मनेर के छितवन, पटना सदर के धवलपुर, फुलवारी के सोनचक और संपतचक के बहुवारा को गोद लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement