Advertisement
फुलवारीशरीफ : हत्या के ढाई घंटे बाद पहुंची पुलिस, हंगामा
पार्षद के शव को बीच सड़क पर रख आक्रोशित लोगों ने बाइपास किया जाम, की नारेबाजी पटना/फुलवारीशरीफ : पूर्व पार्षद की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को जानकारी दी. पत्रकार नगर थाने को भी फोन किया. लेकिन, वारदात के करीब ढ़ाई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के […]
पार्षद के शव को बीच सड़क पर रख आक्रोशित लोगों ने बाइपास किया जाम, की नारेबाजी
पटना/फुलवारीशरीफ : पूर्व पार्षद की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को जानकारी दी. पत्रकार नगर थाने को भी फोन किया. लेकिन, वारदात के करीब ढ़ाई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के देरी से पहुंचने की वजह से लोगों ने आक्रोश जताया.
मौके पर पहुंचे एएसपी अभियान अनिल कुमार व पत्रकार नगर थाना प्रभारी ने परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर रिपोर्ट बनायी.
बाइपास जाम कर चालकों को पीटा : पूर्व पार्षद की हत्या के बाद आसपास आक्रोशित लोगों ने जम कर नारेबाजी की. हंगामा कर रहे लोग पार्षद के शव को बीच सड़क पर रख बाइपास इलाके को जाम कर दिया.
सड़क पर आगजनी कर रहे लोगों ने आवागमन बंद कर दिया. इससे सड़क पूरी तरह से जाम हो गयी और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों की भीड़ इतनी अधिक थी कि मौके पर पहुंची पत्रकार नगर पुलिस भी कुछ नहीं कर पायी. बाद में अतिरक्ति पुलिस के जवानों को बुलाया गया और भीड़ को हटाया गया. इसके बाद यातायात शुरू हुआ.
गाड़ी चालकों को बांस-बल्ले से पीटा
हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन सड़क पर कर रहे कई चालकों को बांस-बल्ले से पीटा. प्रदर्शनकारी सीसीटीवी में कैद हुए बाइक सवार दो हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. समर्थकों व परिजनों ने पटना बाइपास को कांटी फैक्टरी रोड मोड़ के पास जाम कर बवाल किया. एंबुलेंस में रखी लाश को लोगों ने बाइपास पर रखकर टायर आदि से आगजनी की. वहीं, बाइपास पर अचानक बवाल से वाहन चालक पीछे की ओर से भागने लगे. पूर्व पार्षद समर्थकों ने बांस-बल्ले से वाहन चालकों को खदेड़ा.
जाम को हटाने पांच थानों की पहुंची पुलिस : जाम हटाने के लिए शहर के पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इसमें पत्रकार नगर, अगमकुआं, राम कृष्णा नगर, कंकड़बाग, जक्कनपुर थाना शामिल है.
घंटो बाद आला पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शव को सड़क से हटाने को तैयार हुए तब जाकर बाइपास पर जाम हटाने का काम शुरू हो पाया. जाम से सीपारा, पुनपुन, जगनपूरा, खेम्नीचक, ढेलवा आदि सड़कों पर भी जाम लगा रहा. करीब तीन घंटे तक पूरा बाइपास इलाका जाम रहा.
यह है पूरा मामला
रविवार सुबह 10:30 बजे वार्ड 72 के पूर्व पार्षद दाढ़ी बनाकर घर लौट रहे थे
अपने घर के दरवाजे के पहुंचे थे कि बाइक से आये दो बदमाशों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी.
गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हत्या करने की मेन वजह का पता नहीं चल पाया, आपसी रंजिश की बात आ रही सामने पत्रकार नगर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement