Advertisement
दानापुर : कैदी की मौत से गुस्साये लोगों ने मुआवजे को लेकर जाम की सड़क
दानापुर : बंदी टुनटुन पासवान उर्फ लाल बादशाह (40) का बेऊर जेल में रविवार को मौत होने पर गुस्साये परिजनों ने शव के साथ बेली रोड मुख्य मार्ग को रूकनपुरा ओवरब्रिज के पास आगजनी कर सड़क जाम किया. जाम के कारण शाम करीब चार बजे से साढ़े पांच बजे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित […]
दानापुर : बंदी टुनटुन पासवान उर्फ लाल बादशाह (40) का बेऊर जेल में रविवार को मौत होने पर गुस्साये परिजनों ने शव के साथ बेली रोड मुख्य मार्ग को रूकनपुरा ओवरब्रिज के पास आगजनी कर सड़क जाम किया. जाम के कारण शाम करीब चार बजे से साढ़े पांच बजे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. आक्रोशित लोग मामले की जांच व मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
पुलिस ने थाने में रख दो दिन तक की पिटाई : मृतक टुनटुन की पत्नी संजू देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब पीने को लेकर रूपसपुर पुलिस ने टुनटुन को बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया था. पुलिस उसे दो दिन तक थाने में रखकर पिटाई की है. शनिवार को उसे बेऊर जेल भेजा गया. वहां भी वो कैदी वार्ड में नहीं गया और उसकी मौत हो गयी. संजू देवी ने बताया कि पुलिस के पिटाई के कारण उसकी मौत हुई है.
उसके चार बच्चे हैं. एएसपी अशोक मिश्र ने बताया कि रूपसपुर पुलिस ने शराब पीने के आरोप में टुनटुन को गिरफ्तार जेल भेजा था. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement