पटना: पटना पुलिस ने हेरोइन सप्लाइ करनेवाले गैंग के पांच सदस्यों को दो करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. गिरोह का कारोबार काठमांडो, छत्तीसगढ़ व तमिलनाडु तक फैला हुआ है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सदस्यों में संजय कुमार व बबलू प्रसाद उर्फ डेंजर बड़े अपराधी हैं और कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. संजय कुमार मूल रूप से आरा जिले का रहनेवाला है और वर्तमान में रूकनपुरा, मुसहरी टोला, पटना में रहता है, जबकि बबलू प्रसाद अगमकुआं, रसीदचक का रहनेवाला है. गिरफ्तार अन्य तीन सदस्यों में अजीत कुमार (दीघा),अजय कुमार सिंह (कंकड़बाग) व कपिलदेव राय (वैशाली) हैं. एसएसपी ने बताया कि सूचना पर विशेष पुलिस टीम गठित की गयी. टीम ने घेराबंदी की, तो सप्लायरों को शक हुआ और वे भागने लगे. हालांकि पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.
कॉलेजों के पास भी सप्लाइ
पकड़े गये सप्लायरों ने अंतरराज्यीय सप्लाइ के अलावा पटना यूनिवर्सिटी समेत प्रदेश के अन्य कॉलेजों के पास हेरोइन की पुड़िया सप्लाइ करने की बात कबूली. पुड़िया 200-300 रुपये में सप्लाइ की जाती है.
राधा चरण सेठ की तलाश
सप्लायरों ने सरगना राधा चरण सेठ का नाम बताया है. सप्लायरों ने बताया कि वह सेठ के कहने पर यह कारोबार कर रहे हैं. बिहार के अलावा अन्य प्रदेश में उनका नेटवर्क है. डिमांड के हिसाब से वहां सामान पहुंचाया जाता है. बताया कि वह पश्चिम बंगाल समेत अन्य बड़े शहरों से हेरोइन लाते थे.
ये सामान जब्त
देसी पिस्तौल 3, कारतूस 7, हेरोइन 2 किलोग्राम, नकद रुपये 50090, एटीएम कार्ड एक, हेरोइन तौलने वाला पीतल का तराजू एक व छोटे-छोटे बटखरा.