Advertisement
पटना : लगातार चौथे दिन सायंस कॉलेज में की तालाबंदी
छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, सुरक्षा की रखी मांग, प्रशासन के खिलाफ नाराजगी पटना : सुरक्षा की मांग को लेकर लगातार चौथे दिन पटना सायंस कॉलेज के कार्यालय एवं कक्षाओं में छात्रों ने तालाबंदी कर कॉलेज में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी दर्ज करायी. छात्रों का आरोप था कि आये दिन सायंस कॉलेज में बाहरी […]
छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, सुरक्षा की
रखी मांग, प्रशासन के खिलाफ नाराजगी
पटना : सुरक्षा की मांग को लेकर लगातार चौथे दिन पटना सायंस कॉलेज के कार्यालय एवं कक्षाओं में छात्रों ने तालाबंदी कर कॉलेज में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी दर्ज करायी.
छात्रों का आरोप था कि आये दिन सायंस कॉलेज में बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा पटना सायंस कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को परेशान किया जाता है. पिछले शनिवार की एक घटना है कि एक लड़के को कुछ अन्य बाहरी लड़कों ने बेरहमी से पीटा. उसके बाद से महाविद्यालय के सारे छात्रों ने एकजुट होकर आक्रोश प्रकट किया.
छात्रों ने प्रचार्य के सामने मांगों को रखा : छात्रों ने प्राचार्य प्रो केसी सिन्हा के समक्ष कई मांगों को रखा. उन्होंने पटना सायंस कॉलेज में हथियारबंद जवानों की तैनाती की मांग की.
इसके अतिरिक्त महाविद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, कॉलेज की बाउंड्री कर घेराबंदी, बाहरी प्रवेश पर पाबंदी, बिना पहचान पत्र के आने पर पाबंदी और छात्रावास में अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की. कैवेंडिस में महिला पुलिस को हटा कर पुन: नये जवानों को तैनात करने की मांग की.
उचित पार्किंग की व्यवस्था हो, जिससे सायंस कॉलेज के परिसर में कोई वाहन न चलाये. इस दौरान कॉलेज के कई छात्र मौजूद रहे. इस दौरान सायंस कॉलेज काउंसेलर विक्की एवं आशीष पुष्कर ने कहा कि छेड़खानी कॉलेज में बढ़ गयी है. पटना विश्वविद्यालय से इन सब मांगों को तुरंत पूरा करने की मांग की गयी. इस दौरान निखिल, संदीप, निर्भय, जेबा, सन्नी, राहुल, नीरज, सौरभ समेत महाविद्यालय के कई छात्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement