27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी घाटे और कर्ज से दबी सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल बेचेगी पटना में आठ जगहों की संपत्ति

सुबोध कुमार नंदन सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने देश भर में अपनी 256 परिसंपत्तियों को किया चिह्नित पटना : भारी घाटे और कर्ज से दबी सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) देश भर में अपनी परिसंपत्तियां बेचकर 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने देश भर में फैली […]

सुबोध कुमार नंदन
सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने देश भर में अपनी 256 परिसंपत्तियों को किया चिह्नित
पटना : भारी घाटे और कर्ज से दबी सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) देश भर में अपनी परिसंपत्तियां बेचकर 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने देश भर में फैली 256 जगहों पर मौजूद अपने भूखंडों को चिह्नित किया है.
इनमें पटना के आठ भूखंड भी शामिल हैं. इन परिसंपत्तियों का आकलन भी कर लिया गया है. अधिकारियों की मानें, तो आठों भूखंडों की बिक्री करने के अलावा लीज देने या अन्य विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है.
इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय कॉरपोरेट ऑफिस करेगा. इनमें से कुछ भूखंडों का दाखिल-खारिज हो चुका है, जबकि कुछ फ्री होल्ड और लीज होल्ड हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनएल की ओर से भूखंंडों की एक सूची जारी की गयी है. इसमें पटना के जो आठ भूखंड शामिल हैं, उनमें मुख्य रूप से स्टाफ क्वार्टर शामिल हैं. इन भूखंडों की बिक्री निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआइपीएएम) के जरिये होगी.
बिहार सर्किल से जारी नहीं की गयी है सूची
इस संबंध में बीएसएनएल के बिहार सर्किल के महाप्रबंधक (लैंड एंड बिल्डिंग) एसके सिंह ने कहा कि यह सूची बिहार सर्किल से जारी नहीं की गयी है. संभवत: यह सूची दूरसंचार मंत्रालय से जारी की गयी हो. जमीन का अधिकार उन्हीं के पास है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में बिहार सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है.
पटना में ये भूखंड किये गये चिह्नित
1. बीएसएनएल स्टाफ क्वार्टर (एबीसीडी क्वार्टर-9428 वर्गमीटर)), 10 स्ट्रैंड रोड
2. बीएसएनएल स्टाफ क्वार्टर (5974 वर्गमीटर ), 23 हार्डिंग रोड
3. बीएसएनएल स्टाफ क्वार्टर (4638 वर्गमीटर), अदालतगंज, बुद्ध मार्ग
4. बीएसएनएल स्टाफ क्वार्टर (5005 वर्गमीटर), 38 हार्डिंग रोड
5. बीएसएनएल एंग्लो इंडियन स्टाफ क्वार्टर (3597 वर्गमीटर), हार्डिंग रोड
6. बीएसएनएल स्टाफ क्वार्टर (3619 वर्गमीटर), 14 हार्डिंग रोड
7. बीएसएनएल स्टाफ क्वार्टर (3446 वर्गमीटर),40 हार्डिंग रोड
8. बीएसएनएल स्टाफ क्वार्टर (3446 वर्गमीटर ), 40 हार्डिंग रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें