26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

…जब मंत्री ने बतायी भगवान शिव की जाति, मचा सियासी बवाल

पटना : खनन एवं भूतत्व विभाग के मंत्री वृज किशोर बिंद ने कहा कि भगवान शिव भी उनकी जाति (बिन्द) से ही आते हैं. अगर किसी को इस मामले में कोई संशय हो, तो वह शिव पुराण के भाग-दो के तीसरे अध्याय को पढ़ लें. विभागीय मंत्री मंगलवार को शहर के बापू सभागार में नोनिया, […]

पटना : खनन एवं भूतत्व विभाग के मंत्री वृज किशोर बिंद ने कहा कि भगवान शिव भी उनकी जाति (बिन्द) से ही आते हैं. अगर किसी को इस मामले में कोई संशय हो, तो वह शिव पुराण के भाग-दो के तीसरे अध्याय को पढ़ लें.
विभागीय मंत्री मंगलवार को शहर के बापू सभागार में नोनिया, बिंद-बेलदार महासंघ की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह भगवान शिव को बिंद जाति का बताते हुए पूरे समाज को एकजुट होने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि जिस तरह कृष्ण यादव जाति और श्रीराम राजपूत जाति से आते हैं, उसी तरह भगवान शिव भी बिंद जाति से आते हैं.
मंत्री यहीं नहीं ठहरे, बुधवार को उन्होंने अपने गृह जिला भभुआ में भी भगवान शिव को लेकर यही बातें कह डाली. यहां भी उन्होंने पुराण का हवाला देते हुए भगवान शिव को बिंद जाति के होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि इसके कहने के पीछे मेरामूल उद्देश्य देश और दुनिया के लोग को यह हकीकत बताना है. जब मैं एमए में पढ़ाई करता था, उसी समय मुझे पुराण और किताबों से इसकी जानकारी हुई थी.
इधर, भगवान शिव के बारे में कही गयी बातों को लेकर राजद ने सरकार पर निशाना साधा है. राजद के विधायक और प्रवक्ता डा रामानुज प्रसाद ने कहा कि संविधानिक पदों की गरिमा घटायी जा रही है. उन्होने कहा कि सरकार के कमंत्री अब भगवान की भी जाति बताने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें