पटना: गरमी बढ़ते ही फीडरों पर लोड बढ़ने से कई मुहल्लों में बिजली की आंखमिचौनी तेज हो गयी है. शहर के दक्षिणी, उत्तरी व मध्य भाग में गुरुवार को ट्रांसफॉर्मरों पर लोड बढ़ने की वजह से बिजली ट्रिप करती रही. फीडरों को जलने से बचाने के लिए दिन भर में कई बार लोडशेडिंग की गयी.
साढ़े चार घंटे काटी बिजली : कंकड़बाग के अशोक नगर, हनुमान नगर, विजय नगर, विवेक विहार, संजय गांधी नगर, काली मंदिर रोड, विद्यापुरी, एमआइजी, एलआइजी इलाके में सुबह पांच बजे से साढ़े नौ बजे तक बिजली गुल रही. वहीं, टेलकम फीडर से जुड़े ज्वायंट केबल पर अधिक लोड पड़ने की वजह से अशोक राजपथ, बारी पथ, खजांची रोड, पटना समाहरणालय, पटना विवि व पीएमसीएच में सप्लाइ बाधित हुई.