पटना: पुलिस ने इंदिरा नगर रोड संख्या आठ स्थित गगन राय के चार मंजिले मकान की छत पर बनी सीमेंटेड टंकी के नीचे से एक सात वर्षीया बच्ची का शव बरामद किया है. उसका शरीर व कपड़े भीगे हुए थे. पेट में पानी भरा था.
जांघ के पास चोट व कटे का निशान था. इससे दुष्कर्म या दुष्कर्म के प्रयास की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि, जक्कनपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का कहना है कि मासूम की मौत पानी की टंकी में डूबने से हुई है. हालांकि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मंदिर में थे पैरों के निशान: सीमेंट की बनी टंकी की बगल में एक छोटा-सा मंदिर है. मंदिर के अंदर फर्श पर काफी धूल था. उस पर उसके पैरों के निशान नजर आ रहे थे. खास बात यह है कि उसके पैरों के निशान मंदिर के लोहे के गेट पर भी नजर आ रहे थे. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है.