Advertisement
फुलवारीशरीफ : गौरीचक में गला दबा महिला की हत्या
मृतका के पति समेत ससुराल वाले फरार फुलवारीशरीफ : गौरीचक के अहियाचक में तीस वर्षीया विवाहिता की हत्या ससुराल वालों ने कर दी. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर गौरीचक पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विवाहिता की हत्या का आरोप उसके भाई सुजीत कुमार ने लगाते हुए बहनोई, […]
मृतका के पति समेत ससुराल वाले फरार
फुलवारीशरीफ : गौरीचक के अहियाचक में तीस वर्षीया विवाहिता की हत्या ससुराल वालों ने कर दी. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर गौरीचक पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विवाहिता की हत्या का आरोप उसके भाई सुजीत कुमार ने लगाते हुए बहनोई, ससुर व सास समेत अन्य ससुरालवालों को नामजद कराते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है .
वहीं, घटना के बाद मृतका के पति, ससुर व सास सहित अन्य फरार हो गये हैं. पुलिस लाश के पास ही रस्सी और कुर्सी रखे होने की बात स्वीकार की है. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्शीश में गुट गयी है और फरार आरोपितों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतका का पति सिंटू खेती- बाड़ी करता है.
जानकारी के मुताबिक नालंदा के चिकसोहरा थाना के विजयगढ़ निवासी हंस सिंह की बेटी पूनम की शादी वर्ष 2011 में गौरीचक के अहियाचक निवासी शर्मा नंद सिंह के बेटे सिंटू के साथ हुई थी. शादी के बाद दंपती को दो बेटे आयुष (4 वर्ष ) व पीयूष ( 2 वर्ष ) हुए. पूनम देवी के भाई सुजीत कुमार ने बताया की रविवार की रात आठ बजे उनकी बहन से अंतिम बार बातचीत मोबाइल पर हुई थी, लेकिन बहन ने कोई विवाद की बात या कोई अनहोनी की आशंका जाहिर नहीं की थी.
मृतका के भाई सुजीत ने बताया की आधी रात करीब ढाई बजे बहनोई के बड़े भाई रिंटू ने उसे कॉल कर बोला की जल्दी से आ जाइये यहां आफत आ गयी है. जब वह पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन की लाश उसके बेडरूम के बगल वाले कमरे में जमीन पर रखी हुई थी. सुजीत ने बहन के पति सिंटू व ससुर शर्मा नंद समेत अन्य ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है
.
वहीं, थानेदर दिनेश कुमार ने बताया की घटना रविवार की आधी रात की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस को सूचना सोमवार की शाम दी गयी.
इतना ही नहीं पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो लाश जमींन पर रखी हुई थी और पास ही में एक कुर्सी और रस्सी भी पड़ा हुआ था . उन्होंने मृतका के गले पर किसी तरह के निशान नहीं होने और नाक से झाग निकलने की बात कही है. थानेदार ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की मामला हत्या का है या आत्महत्या का.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement