21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ :तालाब में नहाने गया बच्चा डूबा मौत, दूसरे को ग्रामीणों ने बचाया

इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम फुलवारीशरीफ : सोमवार को फुलवारीशरीफ प्रखंड मुख्यालय तालाब में नहाने के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दूसरे बच्चे को लोगों ने डूबने से बचा लिया. मृतक सुशांत (10 वर्ष)अपने मां- बाप का इकलौता पुत्र था. मृतक बालक तालाब के पास ही आदर्श नगर […]

इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
फुलवारीशरीफ : सोमवार को फुलवारीशरीफ प्रखंड मुख्यालय तालाब में नहाने के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दूसरे बच्चे को लोगों ने डूबने से बचा लिया. मृतक सुशांत (10 वर्ष)अपने मां- बाप का इकलौता पुत्र था. मृतक बालक तालाब के पास ही आदर्श नगर रोड नंबर तीन निवासी विजय नंद प्रसाद का पुत्र था] जबकि अनिल कुमार का बेटा जितेंद्र डूबने से बच गया.
वहीं, इकलौते पुत्र सुशांत की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पूरा आदर्श नगर महिलाओं की चीत्कार से गमगीन हो गया. मृतक के पिता विजय नंद प्रसाद घूम- घूमकर कपड़ा फेरी करने का काम करते हैं. तालाब में दो बच्चों को डूबते देख लोगों ने शोर मचाया और किसी तरह दोनों को पानी से बाहर निकालने में सफल हुए. घटना की जानकारी मिलने पर प्रखंड में तैनात पुलिसकर्मी भी दौड़े- दौड़े तालाब के पास पहुंचकर बच्चों को निकालने में जुटे. तत्काल दोनों बच्चों को इएसआइ हॉस्पिटल ले जाया गया , जहां से चिकिसकों ने पीएचसी भेज दिया. पीएचसी एक बालक की मौत हो गयी, लेकिन परिजन उसे जिंदा होने की आस में पटना बड़े हॉस्पिटल लेकर चले गये. पटना में भी बालक को मृत घोषित कर दिया गया . मृतक सुशांत कुमार दो बहनों का इकलौता भाई था.
इकलौते पुत्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मां छाती पीट-पीट कर बेहोश हुए जा रही थी, जबकि पिता की हालत पागलों -सी हो गयी थी. बदहवाश पिता की आंखों के आगे अंधेरा- सा छा गया था. उनके बुढ़ापे का सहारा इकलौता बेटा सबको छोड़कर दुनिया से चला गया था . अपने इकलौते भाई की लाश देख दोनों बहनें रोते- बिलखते यही रट लगाये जा रही थीं कि बऊआ हो बऊआ कहां चल गेलअ अब हमनी केकरा राखी बंधवई. मासूम बालक की मौत से आदर्श नगर में मातम पसरा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें